उज्जैन। नगर निगम आयुक्त ने कल तीनों अपर आयुक्त में कार्य विभाजन कर दिया है। इस कार्य विभाजन में 1 साल से नगर निगम में बिना प्रभार के बैठे अपर आयुक्त को भी महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दी है। निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह ने करीब डेढ़ महीने के कार्यकाल के बाद अपर आयुक्त के कार्य का विभाजन किया है। इस विभाजन में भी उन्होंने स्थापना और सामान्य प्रशासन को अभी अपने पास ही रखा है। किसी भी अपर आयुक्त को इसकी जिम्मेदारी नहीं दी है। नए कार्य विभाजन में अपर आयुक्त आदित्य नागर को राजस्व, फायर ब्रिगेड, विधि, सामाजिक सुरक्षा, लेखा, पेंशन, जनसंपर्क, कपिला गौशाला व अध्यक्ष निविदा समिति का प्रभार दिया है, वहीं अपर आयुक्त आशीष पाठक को स्वच्छ भारत मिशन, उद्यान, प्रकाश, स्वास्थ्य, शिल्पज्ञ, सीइओ सिटी बस, आईटी सेल और प्रोजेक्ट सेल का प्रभार दिया है।
पूर्व निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता से विवाद के बाद अपर आयुक्त आर.एस. मंडलोई को सभी प्रभारों से हटा दिया था। वह रोज कार्यालय आते और घर चले जाते थे। पूरे 1 साल बाद उन्हें अब नए निगमायुक्त ने राजस्व विभाग, अन्य कर, पीएम आवास योजना, निगम सचिव कार्यालय, नगरीय शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ, जन्म मृत्यु, विवाह शाखा, जनगणना, श्रमिक सेल, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, रेन बसेरा, वैक्सीनेशन जैसे प्रभार दिए हैं, वहीं उपायुक्त चंद्रशेखर निगम को नगर और अतिक्रमण गैंग का प्रभार दिया है। यह प्रभार पूर्व में नीता जैन के पास था जो शिकायतों के चलते श्री निगम को सौंपा गया है। इस विभाजन से ऐसा लगता है कि निगमायुक्त ने जनप्रतिनिधियों से राय लेकर यह विभाजन किया है। क्योंकि जनप्रतिनिधियों ने नीता जैन की शिकायत की थी और मंडलोई को कोई प्रभार नहीं देने की बात भी कही थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved