img-fluid

फोन ही नहीं लैपटॉप भी कीजिए चार्ज, 50000mAh वाला दमदार पावरबैंक लॉन्च

June 29, 2022


नई दिल्ली। मोबाइल एक्सेसरीज के लिए पॉपुलर ब्रैंड Ambrane ने एक दमदार पावरबैंक Stylo Max लॉन्च किया है। यह पावरबैंक 50,000mAh की कपैसिटी के साथ आता है। इसे खास तौर पर पहाड़ों पर ट्रैवलिंग और हाइकिंग करने वालों के लिए तैयार किया गया है। इसके जरिए आप ना सिर्फ अपना स्मार्टफोन, बल्कि डिजिटल कैमरा और लैपटॉप तक चार्ज कर सकते हो।

Ambrane Stylo Max पावरबैंक को दो कलर ऑप्शन- ब्लू और ब्लैक में लाया गया है। कंपनी इस पर 180 दिनों की वारंटी ऑफर कर रही है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी है।


इसे मजूबत बॉडी और 9 लेयर की चिपसेट प्रोटेक्शन के साथ तैयार किया गया है, जिससे यह ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट से सुरक्षित रहता है। इसमें एक साथ कई डिवाइस चार्ज करने के लिए दो यूएसबी और एक टाइप-सी पोर्ट मिलता है।

इसमें दी गई 50 हजार mAh की लीथियम-पॉलिमर बैटरी 20W पावर आउटपुट सपोर्ट करती है, जिसके जरिए आपको फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल जाती है। खुद पावरबैंक भी 18W की रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करता है, और जल्दी चार्ज हो जाता है।

Share:

DCGI ने भारत की पहली RNA वैक्‍सीन को दी मंजूरी, जानें कैसे करती है काम

Wed Jun 29 , 2022
नई दिल्ली। देश में पहली एम- आरएनए कोरोना रोधी वैक्सीन (anti corona vaccine) को मंजूरी मिल गई है। मंगलवार को भारतीय औषधि महानियंत्रक(डीसीजीआई) ने पुणे की कंपनी जेनोवा बायोफार्मा (Genova Biopharma) की जेम्कोवैक-19 को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय(Union Health Ministry) के मुताबिक जेम्कोवैक-19 देश की पहली स्वनिर्मित एम-आरएनए आधारित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved