img-fluid

चारधाम यात्रा में घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा, हरिद्वार-ऋषिकेश, जौलीग्रांट से भी हेली सर्विस शुरु

  • March 24, 2025

    नई दिल्ली । उत्तराखंड चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra)के लिए जौलीग्रांट, हरिद्वार और ऋषिकेश से भी हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Service)शुरू करने की तैयारी है। ऐसे से में यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, आदि दूसरे राज्यों से आने वाली भक्तों का काफी समय बचेगा। इसके अलावा, भक्तजन आसानी से धामों में दर्शन भी कर सकेंगे।

    उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इससे बाहर से चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश या जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी।


    वे सीधे इन शहरों से अपनी बुकिंग के अनुसार चारधाम के लिए उड़ान भर सकेंगे। इससे सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। वर्तमान में दो धाम बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए देहरादून के सहस्रधारा हेलीपैड से हेलीकॉप्टर उड़ान भरते हैं।

    इस सेवा का लाभ लेने के लिए अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार, ऋषिकेश या जौलीग्रांट से करीब एक से दो घंटे का सफर करके सहस्रधारा हेलीपैड पहुंचना पड़ता है। इससे उनके समय और धन की भी बर्बादी होती है।

    सड़कों पर वाहनों का दबाव भी बढ़ता है। इस समस्या से पार पाने के लिए और श्रद्धालुओं को सहूलियत उपलब्ध कराने के लिए यूकाडा की ओर से नई हवाई सेवाएं शुरू करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए जौलीग्रांट में एयरपोर्ट से इतर एसडीआरएफ के कैंपस में स्थित हेलीपैड तैयार किया जा रहा है।

    यह हेलीपैड आपदा प्रबंधन की दृष्टि से तैयार किया गया है। अब यहां यात्रियों के लिहाज से जरूरी सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। इसके अलावा ऋषिकेश में आरजीवीएनएल (रेलवे) की भूमि पर हेलीपैड बनाना प्रस्तावित है।

    इसका प्रस्ताव रेलवे की ओर से सरकार को उपलब्ध कराया गया है। वहीं, हरिद्वार में हेलीपैड के लिए जिलाधिकारी को भूमि की तलाश के लिए लिखा गया है। यूकाडा की अपर सचिव एवं सीईओ सोनिका ने बताया कि चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए नई हेली सेवाएं शुरू करने की दिशा में काम किया जा रहा है।

    हेलीपैड तैयार होने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, भारत सरकार से अनुमति के लिए पत्र लिखा जाएगा। कोशिश की जा रही है कि इस साल की चारधाम यात्रा तक कम से कम जौलीग्रांट से सेवा शुरू हो जाए। इन सेवाओं के शुरू होने से उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा।

    अभी देहरादून से विशेष बुकिंग पर ही हेली सेवा

    यूकाडा की ओर से विभिन्न प्राइवेट ऑपरेटर के माध्यम से वर्तमान में केदारनाथ के लिए हेली सेवा गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से संचालित होती हैं। जबकि देहरादून के सहस्रधारा से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए सिर्फ विशेष बुकिंग पैकेज पर ही हेलीकॉप्टर सेवा मिल पाती है।

    Share:

    IPL के डेब्यू मैच में किया कमाल, एमएस धोनी से मिली शाबाशी; विग्नेश पुथुर कभी नहीं भूल पाएंगे ये दिन

    Mon Mar 24 , 2025
    नई दिल्ली । मुंबई इंडियंस(mumbai indians) के लिए बीच मैच में एक खिलाड़ी ने अपना IPL डेब्यू(IPL Debut) किया। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur)थे। चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) के खिलाफ रोहित शर्मा को पहली पारी के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved