मुंबई । फिल्म उद्योग के एक और चरित्र अभिनेता (Another Character Actor from the Film Industry) समीर खाखर उर्फ खोपड़ी (Sameer Khakhar aka Nukkad’s Khopadi) का आज (Today) निधन हो गया (Passed Away) । समीर खाखर के निधन की पुष्टि उनके भाई गणेश खाखर ने की। उन्होंने बताया उन्हें कल सुबह सांस लेने में तकलीफ हुई । डॉक्टर के कहने पर हमने उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया । उनके कई अंग फेल होने के कारण आज सुबह 4.30 बजे उनका निधन हो गया । मृत्यु के वक्त समीर खाखर 71 वर्ष के थे ।
समीर खाखर, हिन्दी फिल्म उद्योग में जॉनी वॉकर के बाद एक ऐसे अभिनेता रहे जिन्होंने फिल्मों में शराबी के चरित्र में सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त की थी।वर्ष 1985 चुन-चुन करती आई चिडिय़ा से अपने फिल्म करियर का आगाज करने वाले समीर खाखर को वर्ष 1986 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए कार्यक्रम नुक्कड़ से घर-घर में पहचान मिली। इस सीरियल में उन्होंने खोपड़ी का किरदार निभाया था जो हमेशा शराब के नशे में धुत्त रहता था, लेकिन बातें बढ़ी ज्ञानवर्धन और मनोरंजक करता था। नुक्कड़ के बाद समीर खाखर को टीवी सीरियल सर्कस से काफी लोकप्रियता मिली थी।
दर्शकों ने नुक्कड़ में सबसे ज्यादा समीर खाखर उर्फ खोपड़ी को पसन्द किया। इस चरित्र की लोकप्रियता का आलम यह रहा कि जब उन्होंने फिल्मों में अपनी पहचान बनाई तो परदे पर इनके आते ही दर्शक सिनेमा घरों में खोपड़ी-खोपड़ी कहना शुरू कर देते हैं। इसकी मिसाल हमें प्रत्यक्ष तब देखने को मिली थी जब 1987 में मूक फिल्म पुष्पक का प्रदर्शन हुआ था। इस फिल्म में समीर खाखर ने स्वयं के नाम से ही एक अमीर आदमी की भूमिका का निर्वाह किया था।
वर्ष 1985 से लेकर 2021 तक फिल्मों व टीवी वेब सीरीज में काम करने वाले समीर खाखर ने कुल मिलाकर 48 फिल्मों, टीवी शोज, शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज में काम किया। अपने करियर में उन्होंने इन 48 में से 39 फिल्में, 7 टीवी शोज, 1 एक वेब सीरीज और एक शॉर्ट फिल्म में काम किया था। टीवी शोज में जहाँ उन्हें नुक्कड़ में सर्वाधिक सफलता मिली, वहीं फिल्मों में उन्हें दर्शकों ने पुष्पक (कमल हासन के साथ), शहंशाह (अमिताभ बच्चन) और जय हो (सलमान खान) के साथ सराहना मिली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved