• img-fluid

    चार धाम, चलविग्रह डोली रवाना, पहुंचेगी उखीमठ, ओंकारेश्वर मंदिर

  • November 22, 2021


    केदारनाथ । द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर जी के कपाट बंद होने के उपरांत भगवान मद्महेश्वर (Lord Madmaheshwar)की चलविग्रह डोली (Chalvigraha Doli) यहां से प्रवास पर निकली (Leaves) । 25 नवंबर (25 november) को चल विग्रह डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar temple) उखीमठ (Ukhimath) में अपने गंतव्य पर पहुंचेगी (Will reach)। इससे पहले भगवान मद्महेश्वर की चलविग्रह डोली सोमवार 22 नवंबर को गौंडार, 23 नवंबर को रांसी, 24 नवंबर को गिरिया प्रवास करेगी।


    वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल ने बताया कि इस अवसर पर मद्महेश्वर डोली यात्रा प्रभारी पारेश्वर त्रिवेदी, समालिया मृत्यंजय हीरेमठ सहित गौडार ग्राम के श्रद्धालु, तहसील प्रशासन, वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली के स्वागत हेतु देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह, पुजारीगण, देवानंद गैरोला आर सी तिवारी, यदुवीर पुष्पवान, प्रेम सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण पहुंच रहे हैं।
    25 नवंबर को चल विग्रह डोली के श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचने पर परंपरागत मद्महेश्वर मेला आयोजित होता है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित महžवपूर्ण लोगों के पहुंचने का संभावित कार्यक्रम भी है।

    पंच केदारों में विख्यात द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर जी के कपाट शीतकाल की वजह से अब बंद कर दिए गए हैं। केदार भगवान मद्महेश्वर जी के कपाट सोमवार 22 नवंबर को प्रात आठ बजे वृश्चिक लग्न में बंद हुए। पुजारी शिव लिंग चपटा ने पूजा- अर्चना के बाद भगवान के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप देकर कपाट बंद किए।
    गौरतलब है कि कपाट बंद होने के कार्यक्रम में सामाजिक दूरी सहित कोरोना बचाव मानकों का पालन किया गया। इस यात्रा वर्ष 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। 6 नवंबर को श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हुए।

    देवस्थानम बोर्ड के डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि कपाट बंद होने के पश्चात भगवान मद्महेश्वर जी की चलविग्रह डोली सोमवार 22 नवंबर को गौंडार, 23 नवंबर को रांसी, 24 नवंबर को गिरिया प्रवास करेगी। डॉ. हरीश गौड़ के मुताबिक प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल अवकाश प्राप्त गुरूमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रधानमंत्री के सलाहकार भाष्कर खुल्बे, प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल सहित देश-विदेश की महत्वपूर्ण हस्तियां चारधाम दर्शन को पहुंची।

    Share:

    कृषि कानूनों की वापसी ने बदले सियासी समीकरण! SAD के साथ गठबंधन से BJP का इनकार

    Mon Nov 22 , 2021
    चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पंजाब ईकाई ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) के साथ चुनाव लड़ने की संभावनाओं से इनकार कर दिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा (Ashwani Sharma) का कहना है कि पार्टी ने शिअद के बजाए पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के साथ हाथ मिलाना पसंद किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved