- तेज रफ्तार बस की टक्कर से युवती की मौत, मोपेड चालक महिला भी घायल
जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र में बिलहरी और जबलपुर स्पोर्ट्स क्लब के बीच राजुल टाउनशिप के सामने मंगलवार सुबह अराजक ट्रैफिक ने एक और युवती को निगल लिया। दरअसल तेज रफ्तार बस ने मोपेड सवार युवती को जोरदार टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही युवती ने दम तोड़ दिया। वहीं मोपेड चला रही महिला को भी चोटें आईं हैं।
जानकारी अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 10 बजे मोपेड सवार महिला और युवती लगभग 20 वर्ष को बैठा कर पेंटी नाक की ओर जा रही थी। तभी तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पीछे बैठक युवती गाड़ी सहित जमीन पर गिर गई जिससे उसका सिर फट गया। चालक महिला को गंभीर चोटें आयी हैं। अधिक खून बहने के कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीयजनों ने तत्काल पुलिस को घटना जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने बस को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक युवती की पहचान ज्योति पासी पिता महेश पासी के रूप में हुई है, जो बिलहरी पेट्रोल पम्प के पास रहती है।