इंदौर। आर्य समाज में हुए युवक-युवती के प्रेम विवाह के बाद युवक के घर में शादी का जश्न मन रहा था तो वहां लडक़ी के परिवार वाले भी पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, तोडफ़ोड़ और पत्थरबाजी हुई। इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। सुंदरबाग खजराना में रहने वाले अंकित नामक युवक ने आर्य समाज मंदिर में एक युवती से प्रेम विवाह किया। विवाह के बाद अंकित के घर मेहमान आए और सबके खाने का आयोजन रखा हुआ था। आयोजन चल ही रहा था कि तभी युवती के मायके वाले वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच प्रेम विवाह को लेकर जमकर बवाल हो गया। बात मारपीट तक आ गई।
इस दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से आयोजन स्थल पर न सिर्फ मारपीट हुई, बल्कि एक-दूसरे पर पथराव भी हुआ। बियर की बोतलें भी एक-दूसरे पर फेंकी गईं। घटना में अंकित सहित उसके परिवारवाले और उसके घर आए मेहमान घायल हुए। वहीं युवती पक्ष के लोग भी घायल होकर एमवाय अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे। पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाला। पूरी घटना में दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग जख्मी होकर अस्पताल पहुंचेे। हालांकि अंकित ने जिस युवती से विवाह किया था उसका कहना है कि वह अंकित के साथ ही रहना चाहती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved