img-fluid

खजराना क्षेत्र में हुए प्रेम विवाह के जश्न में बवाल, तोडफ़ोड़, पथराव

January 09, 2024

  • सुंदरबाग में भिड़े लडक़े और लडक़ी वाले, पुलिस ने संभाला मोर्चा

इंदौर। आर्य समाज में हुए युवक-युवती के प्रेम विवाह के बाद युवक के घर में शादी का जश्न मन रहा था तो वहां लडक़ी के परिवार वाले भी पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, तोडफ़ोड़ और पत्थरबाजी हुई। इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। सुंदरबाग खजराना में रहने वाले अंकित नामक युवक ने आर्य समाज मंदिर में एक युवती से प्रेम विवाह किया। विवाह के बाद अंकित के घर मेहमान आए और सबके खाने का आयोजन रखा हुआ था। आयोजन चल ही रहा था कि तभी युवती के मायके वाले वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच प्रेम विवाह को लेकर जमकर बवाल हो गया। बात मारपीट तक आ गई।


इस दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से आयोजन स्थल पर न सिर्फ मारपीट हुई, बल्कि एक-दूसरे पर पथराव भी हुआ। बियर की बोतलें भी एक-दूसरे पर फेंकी गईं। घटना में अंकित सहित उसके परिवारवाले और उसके घर आए मेहमान घायल हुए। वहीं युवती पक्ष के लोग भी घायल होकर एमवाय अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे। पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाला। पूरी घटना में दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग जख्मी होकर अस्पताल पहुंचेे। हालांकि अंकित ने जिस युवती से विवाह किया था उसका कहना है कि वह अंकित के साथ ही रहना चाहती है।

Share:

दो दिन पहले घोषणा हुई और पीडब्ल्यूडी ने कंपनी को कहा- शुरू करो एलिवेटेड ब्रिज का काम

Tue Jan 9 , 2024
मशीनें, लेबर जुटाने में लगेगा समय… ट्रैफिक डायवर्शन भी करना होगा इंदौर। जनप्रतिनिधियों से क्लीयरेंस मिलने के बाद बीआरटीएस कॉरिडोर पर एमआर-9 चौराहे से नौलखा के बीच एलिवेटेड ब्रिज बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। पीडब्ल्यूडी ब्रिज सेल ने दिशानिर्देशों के बाद एलिवेटेड ब्रिज बनाने का ठेका लेने वाली गुजरात की कंपनी को काम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved