मेरठ: वैवाहिक कार्यक्रमों के दौरान अक्सर देखने को मिलता है कि किसी न किसी बात पर लड़ाई झगड़ा रहने की संभावनाएं बनी रहती है. इसी कड़ी में मेरठ के दौराला स्थित सरसवा गांव में अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. विवाह की रस्मों में हुई देरी को लेकर दूल्हा व दुल्हन के परिवार में कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि जयमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर एक दूसरे को थप्पड़ मार दिए. मेरठ के सरसवा में हुई ये घटना सबको इसलिए भी हैरान कर रही है क्योंकि दूल्हा दुल्हन एक दूसरे से पहले से ही परिचित थे.
जानकारी के अनुसार दोनों ही दिल्ली में जॉब करते हैं. उसी दौरान ही दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया. इसी प्रेम को जीवन भर तक निभाने के लिए दोनों ने शादी करने के लिए विचार किया. अपने परिवारों को राजी कर लिया. इसके बाद विधि विधान के साथ दोनों की शादी करने के लिए 4 मार्च यानी सोमवार का दिन निर्धारित किया गया. लेकिन कहीं ना कहीं रस्मों की देरी ने इन दोनों को ही एक दूसरे से अलग कर दिया. कहा जा रहे है कि स्टेज पर दोनों ही तरफ से दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे को काफी थप्पड़ मारे.
मिठाई की जगह बारात की हुई पिटाई
बारात के दौरान दोनों ही पक्षों से आए मेहमानों को भी इस बवाल का हिस्सा बनना पड़ गया. दोनों ही तरफ से एक दूसरे की खूब पिटाई की गई. अब यह वैवाहिक कार्यक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि पुलिस ने मामले को शांत कराया. इसके बाद बारात वापस लौट गई. लेकिन जिस तरीके से दूल्हा दुल्हन में आपस में थप्पड़ चले हैं उसको लेकर क्षेत्र में चर्चा का दौर है.बताते चलें की रस्मों में हुई देरी को लेकर दूल्हे का गुस्सा सातवें आसमान पर था. जिसको लेकर सबसे पहले दुल्हे ने दुल्हन को थप्पड़ मारा. इसी बात से गुसाई दुल्हन ने भी मंच पर ही दूल्हे को सबक सिखाने के लिए जमकर थप्पड़ बरसाए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved