img-fluid

शेयर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल, काम आएगी Elon Musk की ये सलाह

December 25, 2022

डेस्क: दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में शुमार, ट्विटर के नए मालिक और टेस्ला जैसी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी खड़े करने वाले उद्योगपति एलन मस्क ने शेयर बाजार निवेशकों के लिए एक कमाल की टिप दी है. इन दिनों शेयर बाजार में जो उथल-पुथल मची हुई है. उसमें वह बड़े काम आ सकती है, और आपका निवेश सुरक्षित बना रह सकता है.

एलन मस्क का कहना है कि स्टॉक मार्केट में कभी भी ‘बड़ा पैनिक’ क्रिएट होने का जोखिम बना हुआ है. इसलिए ऐसे मौके पर लोगों को अपने पास मौजूद शेयरों को गिरवी रखकर लोन उठाने से बचना चाहिए.

पॉडकास्ट में एलन मस्क ने दी सलाह
एलन मस्क ने शुक्रवार को एक पॉडकास्ट में कहा, ‘मैं लोगों को सही मायनों में ये सलाह देता हूं कि शेयर बाजार में उथल-पुथल वाले माहौल में वो मार्जिन डेब्ट ना लें. आप नीचे जाते बाजार में कभी भी कुछ एक्स्ट्रीम बात देख सकते हैं.’ हालांकि एलन मस्क अपनी इस सलाह पर अभी खुद अमल नहीं कर पाए हैं. जब उन्होंने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा तो अपनी अरबों डॉलर की निजी संपत्ति को दांव पर लगाकर पैसे जुटाए. अभी उनकी ट्विटर पर 13 अरब डॉलर का कर्ज है.


खुद से चुकाना होगा एलन मस्क को कर्ज
ब्लूमबर्ग की एक खबर के मुताबिक एलन मस्क के बैंकरों का विचार है कि ट्विटर पर लदे ऊंची ब्याज दर वाले कर्ज का कुछ बोझ घटाकर नए मार्जिन डेब्ट पर डाल दिया है, जो टेस्ला के शेयरों पर टिका होगा. इस चुकाने की जिम्मेदारी एलन मस्क की होगी. एलन मस्क ने हाल में टेस्ला के 40 अरब डॉलर मूल्य के शेयर की बिक्री भी की है. इससे टेस्ला के शेयर भी 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचे हैं. हालांकि हाल में शेयर्स की बिक्री के वक्त एलन मस्क ने कहा था कि वह शेयरों को बेचना बंद करेंगे.

शेयर बाजार में अफरा-तफरी
इस साल की शुरुआत से अब तक टेस्ला के शेयर में भारी गिरावट देखी गई है. वहीं भारतीय शेयर बाजारों में भी शुक्रवार को भयंकर नरमी आई. सेंसेक्स जहां 980 अंक तो निफ्टी 320 अंक से ज्यादा गिरकर बंद हुए. इसलिए एक्सपर्ट लोगों को मौजूदा समय में सावधानी से निवेश करने की सलाह देते हैं.

Share:

गुलाम नबी आजाद ने कहा- कश्मीर में ठीक नहीं हालात, पंडित कर्मचारियों को जम्मू भेजा जाए

Sun Dec 25 , 2022
नई दिल्ली: डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (DAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा कि कश्मीर में स्थिति में सुधार होने तक कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को जम्मू शिफ्ट किया जाना चाहिए. गुलाम नबी आजाद ने श्रीनगर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, दुर्भाग्य से कुछ घटनाएं हो गई हैं. जीवन प्राथमिकता में है और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved