जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में बारिश (Heavy rain) से हाहाकार है। वर्षा जनित हादसों में कुल 23 लोगों की मौत हो गई है। बाढ़ और भारी बारिश (Heavy rain) की स्थिति देखते हुए प्रशासन ने जयपुर, दौसा, भरतपुर, करौली, सवाई मधोपुर और गंगापुर सिटी जिलों के स्कूलों में छुट्टी के आदेश (Holiday orders in schools.) दिए है। भरतपुर में बाणगंगा नदी (Banganga River) में डूबने से सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि करौली में भी तालाब में डूबने की दो घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई। टोंक जिले के मालपुरा में बकरियां चराने गया एक युवक फार्म पौंड में डूब गया, जबकि बांसवाड़ा में भी पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई। उदयपुर में अलसीगढ़ बांध में बैल को बचाने के प्रयास में एक युवक की मौत हो गई। झाड़ोल में बांध में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। जोधपुर की कायलाना झील में डूबने से भी एक शख्स की मौत हो गई। झुंझुनू में तालाब में नहाने उतरे तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई।
अगले पांच दिन ऐसे ही मौसम का अनुमान
राजस्थान के 24 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेशभर में मानसून की मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया। आज अलवर, भरतपुर, अजमेर, बारां, बूंदी, टोंक, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सीकर, बीकानेर, चूरू, पाली और श्रीगंगानगर में तेज बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बने साइक्लोनिक सिस्टम के कारण यह बारिश हो रही है और अगले पांच दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
राजधानी में रिमझिम बारिश का दौर जारी : राजधानी जयपुर में रविवार को दिनभर बारिश का दौर चला। दोपहर में करीब 45 मिनट तक तेज बारिश हुई तो शहर की पॉश कॉलोनी सी-स्कीम, सिविल लाइंस, एमआई रोड और कलेक्ट्रेट सर्किल पर पानी भर गया। परकोटे के बाजारों में भी पानी की निकासी नहीं होने से जलभराव की स्थिति बन गई। शहर की सीकर रोड पर भी पानी जमा होने से वाहन चालकों को खासा परेशानी हुई। परकोटे की दुकानों में भी पानी भर गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved