• img-fluid

    महाराष्ट्र चुनाव से पहले मचा बवाल! MLA ठाकुर ने शिंदे गुट के नेता को मारा थप्पड़, तीखी बहस के बाद मारपीट

  • November 19, 2024

    मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (assembly elections in maharashtra) के लिए एक दिन का समय बचा है. मतदान में कुछ ही घंटे बचे हैं और भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े (General Secretary Vinod Tawde) मुश्किल में फंस गए हैं. बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने विरार में पैसे बांटे. इसके बाद विरार ईस्ट के विवंत होटल में बहुजन विकास आघाड़ी-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई. यहां तक कि बहुजन विकास अघाड़ी के नेता और कार्यकर्ताओं ने कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है.

    विरार होटल का जो वीडियो सामने आया है उसमें सिटिंग विधायक और उम्मीदवार क्षितिज ठाकुर और उनके साथियों द्वारा शिवसेना शिंदे गुट के नेता को पीटा गया. वीडियो में कुछ लोग एक शख्स को पीटते हुए नजर भी आ रहे हैं. बताया जा रहा कि क्षिति ठाकुर और उनके साथियों ने जिस शख्स की पिटाई की है उसका नाम सुदेश चौधरी है और वो एकनाथ शिंदे गुट का नेता है. विनोद तावड़े के साथ वो भी बैठक में मौजूद था.

    दरअसल सुदेश चौधरी पहले बहुजन विकास आघाड़ी में ठाकुर कंपनी में ही था, लेकिन हाल ही में शिंदे गुट शिवसेना ज्वाइन किया है. इस बात से भी ठाकुर कंपनी नाराज है. कहा जा रहा है कि यही वजह है कि क्षितिज ठाकुर खुद चौधरी की थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं.


    विरार पूर्व के मनोरीपाड़ा स्थित विवंत होटल में बहुजन विकास अघाड़ी-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हो गई. घटना दोपहर करीब 1 से 1.30 बजे की है. इसमें बहुजन विकास आघाड़ी के हितेंद्र ठाकुर ने विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. इसके बाद बहुजन विकास अघाड़ी और बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.

    बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया कि विनोद तावड़े स्थानीय बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक और कुछ पदाधिकारियों के साथ मतदाताओं को बांटने के लिए 5 करोड़ रुपए लाए थे. हितेंद्र ठाकुर के बेटे क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने विवंत होटल पर छापा मारा जहां विनोद तावड़े ठहरे हुए थे.

    विनोद तावड़े को बहुजन विकास अघाड़ी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. दावा किया जा रहा है कि होटल में उन्हें कुछ पैसे भी मिले. इसी दौरान वहां दोनों दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच में बहस हुई और फिर बात मारपीट तक पहुंच गई.

    इसके बाद बड़े नाटकीय घटनाक्रम हुए. विवाद के बाद विनोद तावड़े कमरे से बाहर चले गए. इसके बाद वहां एक बैग में कुछ डायरियां मिलीं. होटल रूम से जो डायरियां मिलीं उनमें से कुछ में पैसों की एंट्री भी है. ठाकुर ने दावा किया कि होटल में करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक पैसे बांटे गए.

    दूसरी ओर से तावड़े ने होटल में पैसा ले जाने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए वहां गया था. ताकि उन्हें वोटिंग की प्रक्रिया के बारे में समझा सकें. इस बीच वहां बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता पहुंच गए और हंगामा करने लगे. जहां तक पैसा बांटने के आरोप का है कि चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए. होटल में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, सभी की जांच करनी चाहिए.

    Share:

    मध्य प्रदेश में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को कर दिया गया टैक्स फ्री

    Tue Nov 19 , 2024
    भोपाल । फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (Film ‘The Sabarmati Report’) को मध्य प्रदेश में (In Madhya Pradesh) टैक्स फ्री कर दिया गया (Made Tax Free) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुजरात के गोधरा कांड को लेकर हाल ही में आई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की जमकर तारीफ करते हुए राज्य में इसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved