जयपुरः राजस्थान (Rajasthan) में सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) भर्ती पेपर लीक (Paper Leak) के बाद से बवाल मचा हुआ है. अभ्यर्थी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, दो छात्र (Student) पानी की टंकी (Water Tank) पर चढ़कर सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) से बातचीत की मांग कर रहे हैं. वह बीते 72 घंटों से पानी की टंकी पर भूखे प्यासे बैठे हुए हैं. अब राजस्थान सरकार में मंत्री डॉ किरोणी लाल मीणा छात्रों से मुलाकात करने के लिए जयपुर रवाना हो गए हैं.
गौरतलब है कि, राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के खुलासे और एसओजी की भर्ती रद्द करने की सिफारिश के बावजूद परीक्षा रद्द नहीं की गई. इस परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में से दो परीक्षार्थी पानी की टंकी पर चढ़ गए. परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हैं. तीन दिन से जयपुर के बजाज नगर में छात्र पानी की टंकी पर हैं जबकि नीचे पुलिस और मचान है. दोनों अभ्यर्थी विकास विधूरी और लादूराम गोदारा का कहना है कि सरकार के तमाम एजेंसियों से जांच करवा ली.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved