प्रिंटर बंद तो बने कार्ड ढूंढने में भी परेशानी, दो हजार से अधिक प्रवासी इंदौर पहुंचे
इंदौर। माम दावों के बावजूद प्रवासियों को अपने रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद एंट्री कार्ड हासिल करने के लिए सुबह संघर्ष करना पड़ा। दरअसल, साढ़े 3 हजार से अधिक प्रवासियों ने ऑनलाइन पोर्टल के जरिए सम्मेलन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन तो करा दिए, मगर उनके एंट्री कार्ड यानी पास ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) में बनाए रजिस्ट्रेशन काउंटरों (registration counters) के जरिए ही मिलना थे। आज सुबह अफरा-तफरी नजर आई और प्रवासियों को लम्बी कतारों में लगना पड़ा। कहीं प्रिंटर बंद थे, तो कहीं बने हुए कार्ड ही नहीं मिल पा रहे थे।[relpsot]
प्रवासी भारतीयों का पिछले तीन दिनों से इंदौर आगमन जारी है। 37 चयनित होटलों में 1300 से अधिक प्रवासी आकर ठहर चुके हैं। वहीं आज और कल भी बड़ी संख्या में प्रवासी इंदौर पहुंच रहे हैं। वहीं प्राधिकरण द्वारा पधारो म्हारे घर थीम पर जो काम किया गया उसे भी अच्छी सफळता मिली और अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के मुताबिक 60 से ज्यादा प्रवासी निजी घरों में सम्मानपूर्वक ठहर चुके हैं और यह सिलसिला अभी जारी ही है। दूसरी तरफ जो प्रवासी इंदौर पहुंच गए उन्हें आज पहले दिन आयोजन स्थल पर प्रवेश के लिए भी संघर्ष करना पड़ा। दरअसल सिक्युरिटी व्यवस्था इतनी कड़ी है कि बिना कार्ड के एंट्री नहीं हो सकती। ब्रिलियंट के बाहर ही बनाए गए विशाल डोम में रजिस्ट्रेशन काउंटरों की व्यवस्था की गई है। मगर पहले ही दिन यहां की व्यवस्था चरमराती नजर आई और एक साथ इतने प्रवासी इन काउंटरों पर पहुंच गए कि उन्हें कतारें लगाना पड़ी। काफी देर तक रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर ये अफरा-तफरी मची रही। कहीं प्रिंटर काम नहीं कर रहा था, तो कहीं जिन प्रवासियों के कार्ड बन गए उनकी ढुंढाई चल रही थी। कई लोगों के कार्ड बनना भी शेष हैं। दरअसल रजिस्ट्रेशन के बाद कार्ड प्रिंट करके दिन जा रहे हैं। कल मीडियाकर्मियों को इन रजिस्ट्रेशन काउंटरों से ही उनके पास हासिल हुए। हालांकि उसमें भी पार्किंग के पास नहीं बनाए गए। कुल मिलाकर रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के जो दावे किए गए वे कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर परेशानी का कारण भी बन रहे हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि आने वाले मेहमानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे। 69 देशों से ये तीन हजार से अधिक प्रवासी इंदौर मौजूद रहेंगे। आज तो पहला ही दिन है। कल सबसे ज्यादा परेशानी होना है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएंगे और तब एसपीजी की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी। 10 जनवरी को राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु प्रवासी सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल होंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved