• img-fluid

    रांची के कांके मतदान केंद्र पर बवाल, ग्रामीणों पर पुलिस ने बरसायी लाठी, मची अफरा-तफरी

  • November 14, 2024

    रांची । रांची (Ranchi’s )के पांच विधानसभा (Five assemblies)क्षेत्रों में बुधवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर(except for isolated incidents) तकरीबन सभी इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान(Peaceful voting in areas) संपन्न हुआ। हिनू और कांके को छोड़कर जिलेभर में कहीं भी किसी तरह का विवाद नहीं हुआ। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मतदान केंद्र में तैनात जवान मतदाताओं के पहचान पत्र देखने के बाद भी केंद्र में प्रवेश करने दे रहे थे। जानकारी के अनुसार, कांके के कोकदोरो के एक मतदान केंद्र में बुधवार को हंगामा हुआ। वहां मौजूद लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बेवजह ग्रामीणों को अपशब्द कहते हुए लाठी बरसायी। इसका ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। हालांकि, कांके पुलिस ने मौके पर जाकर मामले को शांत करा दिया।

    मची अफरा-तफरी


    बताया जा रहा है कि ईवीएम में कुछ गड़बड़ी हो गयी थी। इस वजह से करीब आधे घंटे के लिए एक बूथ पर मतदान बंद कर दिया गया था। ग्रामीण मतदान केंद्र में ही मौजूद थे। लोगों का आरोप है कि आईटीबीपी के डीएसपी रामप्रवेश को यह जानकारी मिली कि मतदान केंद्र में हंगामा किया जा रहा है और मतदान को प्रभावित कर दिया गया है। इस सूचना के बाद डीएसपी जवानों के साथ पहुंचे और अपशब्द कहते हुए ग्रामीणों को खदेड़ना शुरू कर दिया। कुछ ग्रामीणों पर लाठियां भी बरसाईं। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदान केंद्र के पास जमा हो गए और पुलिस जवानों के साथ बकझक भी शुरू कर दी। हालांकि, कांके थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया। इसके बाद मतदान शुरू हुआ।

    इस तरह बढ़ा विवाद

    ● कोकदोरो के एक केंद्र में ईवीएम में खराब के चलते आधे घंटे तक वोटिंग रुकी रही। आईटीबीपी के डीएसपी को हंगामे की सूचना मिली तो जवानों के साथ आकर ग्रामीणों को खदेड़ना शुरू कर दिया

    ● हटिया के बूथ पर एक दल के लोगों का आरोप था कि बिना पहचान पत्र के वोटरों की इंट्री हो रही है। इसी विरोध में दूसरे दल के कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की होने लगी

    बॉर्डर पर नाकेबंदी, फ्लाइंग एस्कॉर्ट भी रहा तैयार

    रांची से लगनी वाली दूसरे जिलों की सीमा पर पुलिस की सख्त नाकेबंदी थी। जिले में आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच की गई। कहीं से भी नकदी की आवाजाही पर विशेष नजर रखी जा रही थी। एसएसपी के अनुसार, आधा दर्जन फ्लाइंग एस्कॉर्ट बनाए गए हैं, जो औचक निरीक्षण कर रहे थे। जिले में क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) को भी एक्टिव किया गया था।

    Share:

    नीमच : दूसरी पत्नी ने सरपंच पति को तीसरी महिला के साथ रंगेहाथ पकड़ा, सड़क पर की जमकर पिटाई

    Thu Nov 14 , 2024
    नीमच । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नीमच जिले (Neemuch district) से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक सरपंच (Sarpanch) को तीसरी महिला (Woman) के साथ घूमते देख उसकी दूसरी पत्नी (Wife) ने हंगामा खड़ा कर दिया। महिला ने पति का वाहन रुकवा कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved