img-fluid

जम्मू कश्मीर में फिर बवाल, धार्मिक स्थल हटाने पर पुलिसकर्मियों पर पथराव, DSP समेत 5 घायल

June 29, 2024

कठुआ। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर बवाल हो गया। स्थानीय लोगों ने अवैध धार्मिक स्थल हटाने के खिलाफ प्रदर्शन (Protest against removal of illegal religious places) किया और पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। इस हमले में एक डीएसपी समेत 5 पुलिसकर्मी घायल (5 policemen including DSP injured) हो गए। मामला बढ़ता देख इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया।

कठुआ के कल्याणपुर इलाके में सरकार जमीन पर अवैध रूप से धार्मिक स्थल बना है। यह एक उपासना स्थल है, जिसे ध्वस्त करने के लिए प्रशासन की टीम पहुंची। उनके साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। प्रशासन की यह कार्रवाई स्थानीय लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने प्रदर्शकारियों को समझने के लिए कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।


जिद पर अड़े प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और फिर देखते ही देखते वे उग्र हो गए। उन्होंने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान लोगों ने पत्थरबाजी कर दी, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक समेत 5 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। घायलों को फटाफट स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थित है।

इस घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है, इसलिए शांति व्यवस्था कायम करने के लिए भारी पुलिस बल बुला लिया गया। बवाल मचाने के बाद पत्थरबाज मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और पत्थरबाजों की तलाश कर रही है। जिला प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की।

Share:

MP के दमोह में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, कई घायल

Sat Jun 29 , 2024
दमोह: मध्य प्रदेश में बारिश (rain in madhya pradesh) का दौर जारी है, तेज बारिश की वजह से जहां पर एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ कई घर पर ये कहर बनकर टूटी है, बता दें कि दमोह जिले में आकाशीय बिजली (Lightning in Damoh district) गिरने से 4 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved