इंदौर। चंदननगर इलाके में छेड़छाड़ के बाद दो पक्षों में बड़ा बवाल हो गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली। आरोप है कि एक घर पर पथराव भी किया गया और उन्हें घर खाली करने के लिए धमकाया गया। पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि चंदननगर के ई-सेक्टर में 16 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद बवाल हुआ। जब पीडि़ता ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो छेड़छाड़ करने वाले साथियों के साथ नाबालिग के किराए के घर में पहुंचे और मकान मालकिन से भी विवाद करते हुए धमकाया कि पीडि़ता और उसके परिवार से घर खाली कराया जाए।
आरोप है कि धमकियों के बीच पीडि़ता के घर पथराव हो गया। घटना की जानकारी के बीच कुछ संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिवार की मदद करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे आत्याचार के विरोध में आज हिंदू संगठन जनआक्रोश रैली निकाल रहे थे। ऐसे में रात को हुई घटना में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved