img-fluid

आज के दिन शिव जी के इस मंत्र का जाप करने से पूरी होगी सब इच्‍छा

January 18, 2021


दोस्‍तों आज का दिन सोमवार का पावन दिन है और आप तो जानतें ही हैं आज के दिन देवो के देव महादेव का दिन होता है महादेव की पूजा व आराधना करने से सारे दूख दूर हो जातें हैं क्‍योंकि भगवान शिव बड़े ही भोले है इसलिए उन्‍हें भोलेनाथ के नाम से भी जाना जाता है । आज के दिन जो भी व्यक्ति पूरी श्र्रद्वा और भक्ति से देवो के देव महादेव की पूजा करता है शिव उन पर अपनी कृपा दृष्टि बरसातें हैं । शिव की आराधना से न केवल लड़कियों वरन लड़कों को भी जीवनसाथी के रूप में अपना मनपसंद साथी मिल सकता है। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में

अगर आपकी शादी नहीं हो रही है और आप किसी अच्छे जीवनसाथी के साथ का सपना देखते हैं तो भगवान शिव आपकी सहायता कर सकते हैं। जी हां, भगवान शिव और पार्वती को दुनिया की सबसे सुखी जोड़ी माना जाता है। उनकी आराधना से न केवल लड़कियों वरन लड़कों को भी जीवनसाथी के रूप में अपना मनपसंद साथी मिल सकता है। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में

गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरितमानस में शिव-पार्वती विवाह के प्रसंग को रोजाना पढ़ने से मनचाहे साथी के साथ ही विवाह होता है। इस उपाय में आपको न पूजा करनी है, न पाठ करना है और न ही कोई दूसरा टोना या टोटका। बस सच्ची श्रद्धा और भक्ति के साथ शिव-पार्वती का विवाह प्रसंग नियमित रूप से पढ़कर भगवान से प्रार्थना करें कि हे प्रभु हमें भी आपकी ही तरह का जीवनसाथी मिले जो उम्र भर साथ दे सकें।

शिव का रूद्राभिषेक
यदि संभव हो तो किसी निकट के शिवमंदिर में जाकर रुद्राभिषेक करवाएं। यह रूद्राभिषेक 5 फलों के जूस से किया जाता है। इस उपाय से सिर्फ विवाह ही नहीं होता वरन व्यक्ति पर आने वाले आकस्मिक संकट भी पलक झपकते टल जाते हैं।


शिव के महामंत्र का जप करें
शिव के मंदिर में बैठकर ॐ नम: शिवाय मंत्र का रुद्राक्ष की माला रोजाना 11 माला (1100 बार) जप करें। इसके प्रभाव से प्रत्येक मनोकामना पूर्ण होती है। इसका प्रभाव भी तुरंत ही देखने को मिलता है।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी समान्‍य सूचना के उद्देश्‍य के लिए है इन्‍हे सिर्फ सामान्‍य सूचना के अनूसार ही लिया जाना चाहिए ।

Share:

TVS की इस बाइक पर मिल रहा शानदार ऑफर, अब कम कीमत में ला सकेंगे घर

Mon Jan 18 , 2021
मुंबई। पिछला साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी खराब रहा। लेकिन इस साल ऑटो कंपनियों को अच्छी सेल की उम्मीद है। बिक्री में इजाफा करने के लिए कई टू व्हीलर कंपनियां डिस्काउंट ऑफर के साथ-साथ कई शानदार स्कीम दी जा रही है। बेहतरीन माइलेज के लिए जाने जाने वाली कंपनी टीवीएस अपनी बाइक TVS Sport […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved