• img-fluid

    अद्भुत गुणों से भरपूर होती है चंगोरी घास, पेट से लेकर सिर तक की बीमारियों में फायदेमंद

  • March 06, 2024

    फर्रुखाबाद (Farrukhabad) । आयुर्वेद (Ayurveda) में पेड़ पौधों (trees and plants) का काफी महत्व है. औषधीय महत्व के पेड़ पौधे कई बीमारियों के लिए फायदेमंद (beneficial for diseases) होते हैं. ऐसी ही एक औषधि के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है चंगोरी. यह घास स्वाद में अनूठी होती है, वहीं यह कई अद्भुत गुणों से भरपूर होती है. इसकी बनावट फूलों के समान ही होती है. इसका प्रयोग प्राचीन समय से ही पेट की बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है.

    कमालगंज में बीएएमएस आयुष चिकित्साधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह यादव ने आयुर्वेदिक औषधि चंगोरी के बारे में बताया कि इसके पत्ते एसिडिक प्रकृति के होते हैं. सूजन आने पर चंगोरी का सेवन करना चाहिए. वहीं इसके सेवन से मूत्राशय की समस्याओं से भी आराम मिलता है. इसके पत्तों को शक्कर के साथ पीसकर शर्बत बनाकर भी पिया जाता है. वहीं इसका सेवन एक हफ्ते तक करने से मूत्राशय की सूजन दूर होती है. इसके लगातार सेवन करने से बुखार में राहत मिलती है, तो दूसरी ओर त्वचा के रोगों से भी मुक्ति मिलती है.


    चंगोरी के सेवन का तरीका
    अगर आपको भी कोई त्वचा से जुड़ा रोग है, तो इसके पंचक का रस निकालकर उसमें काली मिर्च का चूर्ण और घी मिलाकर सेवन करें. ऐसा करने से कुछ समय में ही सभी प्रकार के त्वचा के रोगों से मुक्ति मिलेगी. वहीं अगर घाव सूखने का नाम भी नहीं ले रहा है तो चंगोरी का प्रयोग करें जिससे लाभ मिलेगा.

    सिर दर्द की समस्या में भी चंगोरी का प्रयोग बेहद लाभकारी माना जाता है. चांगोरी के रस में प्याज का रस मिलाकर सिर पर लेप करें. इसका लेप करने से सिर दर्द दूर होता है. अगर आपको भूख नहीं लगती है तो इसके पत्तों की कढ़ी बनाकर के भी आप खा सकते हैं. जिससे भूख भी बढ़ जाएगी और पाचन से संबंधित सभी बीमारियां खत्म हो जाएंगी.

    Share:

    सीमा हैदर की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व पति ने भेजा 3 करोड़ रुपए का नोटिस

    Wed Mar 6 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi) । पाकिस्तान (Pakistan) से आकर भारत (India) में सचिन मीना (Sachin Meena) से शादी रचाने वाली सीमा हैदर (Seema Haider) की मुश्किलें बढती दिख रही हैं. सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर (Ghulam Haider) ने ही उन्हें मुश्किलों में डाल दिया है. दरअसल, सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved