जिला मुख्यालय से नागपुर जाने वाले मार्ग पर लगभग 10 किलोमीटर पर स्थित ग्राम गोपालगंज में सोमवार की शाम को तेज हवाओं के साथ बदले मौसम के मिजाज ने तबाही मचा दी। तेज हवा से कई पेड़ धराशायी हुये हैं और एक दर्जन से अधिक विद्युत पोल क्षतिगस्त हुये हैं। वहीं दो दर्जन से अधिक लोगों के मकानों की छतें हवा में उडकर चली गई हैं। बताया कि गोपालगंज के समीप ग्राम मुंडारा में भी दर्जनों पेड़ धराशायी हुये हैं। वहीं समर्थन मूल्य पर बेचने के लिये लाया गया किसानों का गेहूं भी पूरी तरह गीला हो गया है। कई जगह ओले भी गिरे हैं।
शाजापुर । जिले में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) एवं अन्य अवसरों पर होने वाले विवाह समारोह (marriage ceremony) में बाल विवाह (child marriage) के आयोजन की रोकथाम के लिए कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा जिला स्तरीय, खण्ड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत /वार्ड स्तरीय दल का गठन किया गया है। गठित दल बाल विवाह (child marriage) के […]