नई दिल्ली । उत्तर भारत (North India) में बढ़ते तापमान (Temperature) के बीच मौसम विभाग ( Meteorological Department) ने आज कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है. हालांकि, इनमें से ज्यादातर राज्य मध्य भारत के हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र (MadhyaPradesh-Maharashtra) समेत कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में दिनभर हल्के बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, तापमान में बीते दिन के मुकाबले कोई बदलाव नहीं आएगा.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा, भोपाल का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. मौसम विभाग ने आज बारिश होने का अनुमान जताया है. वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश का अनुमान नहीं जताया गया है.
उत्तराखंड की बात करें तो यहां के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. देहरादून में आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा, राजस्थान के जयपुर शहर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. आसमान में हल्के बादल यहां भी छाए रहेंगे.
उधर, जम्मू की बात करें तो यहां आज न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है. जम्मू में आज का मिनिमम टेम्प्रेचर 12 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि मैक्सिमम टेम्प्रेचर 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिनभर तो आसमान साफ रहेगा, लेकिन शाम के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे. लेह की बात करें तो यहां का मिनिमम टेम्प्रेचर माइनस सात डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि मैक्सिमम टेम्प्रेचर पांच डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में बादलों के छाए रहने की संभावना है.
इसके अलावा, मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में दिन में धूप खिली रहेगी. लखनऊ में आज का मिनिमम टेम्प्रेचर 15 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि मैक्सिमम टेम्प्रेचर 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, पटना का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां भी आज दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. वहीं, श्रीनगर के तापमान की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. आसमान में काले घने बादल छाए रहेंगे.
गौरतलब है कि रोजाना की तरह आज भी देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. आज अंडमान और निकोबार में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा के कुछ-कुछ हिस्सों में आज बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि, इन राज्यों में भारी बारिश नहीं होगी. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved