img-fluid

बदला गया भोपाल के इस गांव का नाम, नोटिफिकेशन जारी

February 02, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) के समीप गांव इस्लामनगर का आज नाम बदल दिया गया है. 300 वर्षों से ये गांव इस्लामनगर के नाम से ही जाना जाता था. मगर आज सरकार ने इसका नाम बदलने को लेकर नोटिफिकेशन जारी (release of notification) कर दिया. अब ये गांव जगदीशपुर (Jagdishpur) के नाम से जाना जाएगा.

स्थानीय लोगों (local people) का कहना है कि इस गांव को 300 साल पहले जगदीशपुर नाम से ही जाना जाता था. मुगल बादशाह दोस्त मोहम्मद खान (mohammed khan) ने राजपूत राजा को दावत के बहाने नदी के पास बुलाया था और उस राजा को षड्यंत्र पूर्वक मार डाला था. तब से उस नदी का नाम भी हलाली नदी पड़ गया था. केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार आने के बाद से जगदीशपुर के रहवासियों ने गांव के नाम को परिवर्तित कराने के लिए प्रयास शुरू किए थे, उसके बाद 1 फरवरी को मध्य प्रदेश सरकार ने गांव का नाम इस्लामनगर से परिवर्तित करते हुए जगदीशपुर करने के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया.


जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इससे पहले होशंगाबाद ज़िले का नाम भी बदलकर नर्मदापुरम किया गया था . इसे लेकर भी लंबे वक़्त से मांग चल रही थी . इसके अलावा भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलकर रानी कमलापती रखा गया था . इसी साल दो गांवों के नाम बदले गए हैं. उनमें टीकमगढ़ जिले का गांव शिवपुरी गांव शामिल है. साथ ही अचर्रा गांव का नाम भी बदल दिया गया है. शिवपुरी गांव का नाम सरकार ने बदलकर कुंडेश्वर धाम कर दिया था. वहीं, अचर्रा गांव का नाम बदलकर आचार्य धाम कर दिया गया था.

Share:

SBI ने अडानी समूह को दिया 21000 करोड़ का लोन, रिपोर्ट में खुलासा

Thu Feb 2 , 2023
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अडानी ग्रुप के फर्मों (Adani Group of Firms) को 21000 करोड़ (2.6 अरब डॉलर) रुपये का लोन दिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को नियमों के तहत जितना कर्ज देने की अनुमति है ये रकम (amount) उसकी आधी है. गुरुवार को आई एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved