• img-fluid

    बदला गया होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम, जानिए अब किस नाम से जाना जाएगा

  • January 28, 2023

    भोपाल: पश्चिम मध्य रेल के भोपाल रेल मंडल (Bhopal Railway Division) ने हबीबगंज के बाद होशंगाबाद रेलवे स्टेशन (hoshangabad railway station) का नाम बदलकर नर्मदापुरम (narmadapuram) रखा है. बता दें कि होशंगाबाद जिले का पहले ही नर्मदापुरम कर दिया गया था. अब रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल दिया गया है. स्टेशन का नाम बदलने के साथ ही कोड भी बदल दिया गया है.


    पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मण्डल के होशंगाबाद रेलवे स्टेशन के नाम परिवर्तन की अधिसूचना जारी कर दी गई है. अब यह स्टेशन “नर्मदापुरम” के नाम से जाना जाएगा. स्टेशन का नाम बदलने के साथ ही स्टेशन कोड भी बदल गया है. नर्मदापुरम स्टेशन का कोड NDPM रहेगा. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने होशंगाबाद जिले का नाम नर्मदापुरम घोषित करने के बाद से ही होशंगाबाद स्टेशन का नाम भी नर्मदापुरम करने की मांग उठ रही थी. जिसके बाद स्टेशन का नाम बदलने का निर्णय लिया गया, जिसके लिए अधिसूचना जारी हो गई है. बता दें कि इसके पहले 2021 में हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन कर दिया गया था.

    Share:

    अमेरिका में सैटल इंदौर की बेटी ऐश्वर्या ने मैरेज कार्ड पर लिखवाया ‘आई एम ऐश्वर्या, फुल इंदौरी'

    Sat Jan 28 , 2023
    इंदौर। इंदौरी (Indori) आदमी नौकरी, पढ़ाई कारोबार के सिलसिले में चाहे जिस देश में रहे, लेकिन इंदौर से उसका भावनात्मक (emotional) लगाव रहता है। इस तरह का लगाव इंदौर की बेटी ऐश्वर्या टावरी (Aishwarya Tawari) ने इंदौर के प्रति दर्शाया है। वह न्यूयार्क में आईटी इंजीनियर (IT engineer) है। ऐश्वर्या की शादी 15 फरवरी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved