• img-fluid

    टिकट बदले, रणनीति नहीं, 4 प्रत्याशी हारे, लेकिन महापौर को जिताया

  • July 26, 2022

    • विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2…चुनाव प्रभारी होने के बावजूद मेंदोला की निगाह बनी रही दो नंबर पर, कांग्रेस के किसी बड़े नेता तक ने नहीं झांका

    इंदौर। दो नंबर विधानसभा की 17 सीटों में से 12 सीटों पर नए तथा एक सीट को छोडक़र सभी सीटों पर टिकट बदल दिए जाने से मुकाबला हर वार्ड में जोरदार हुआ, लेकिन रमेश मेंदोला की रणनीति ने 13 सीटों पर जोरदार जीत दिलाई, लेकिन 4 सीटों पर फिर भी भाजपा प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा।

    मेंदोला चूंकि पूरे शहर के चुनाव प्रभारी थे तो अपने क्षेत्र में प्रत्याशियों को जिताने की जवाबदारी भी उनकी थी। वे देर रात 2 बजे तक कभी-कभी प्रत्याशियों को बुला लिए करते थे। यही कारण रहा कि नए पार्षदों के रूप में दो नंबर में सोनाली परमार, संध्या जायसवाल, जीतू यादव, सुनीता चौखंडे, लालबहादुर वर्मा, ज्योति पंवार, मनीषा गागोरे, बालमुकुंद सोनी, मनोज मिश्रा और सीमा चौधरी जैसे पार्षद मिले। वहीं गणेश गोयल, चंदू शिंदे, शिवांगी यादव और कमला इंद्रबहादुरसिंह को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता ने यहां झांका तक नहीं और चिंटू चौकसे अपने क्षेत्र में बंधे रहे तो राजेश चौकसे वार्डों की जानकारी लेते रहे। इसके अलावा दो नंबर में एक भी कांग्रेस का ऐसा कोई चेहरा नहीं था, जिसका फायदा कांग्रेस प्रत्याशियों को मिलता।


    यादव के हारने की अफवाह से बढ़ गई थी दो नंबर में मायूसी
    दो नंबर विधानसभा में चार प्रत्याशियों के पीछे चलने के बाद पांच बार पार्षद रहे मुन्नालाल यादव के बारे में किसी ने मतगणना के दौरान अफवाह उड़ा दी थी कि वे हार रहे हैं, जबकि वे आगे चल रहे थे। यह सुनकर बाहर खड़े दो नंबरी कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई थी, लेकिन बाद में जब मालूम पड़ा कि ऐसा कुछ नहीं है तो कार्यकर्ता खुश हो गए। बताया जा रहा है कि यादव को इस वार्ड से चुनाव लडऩे उतार दिया था और वहां भाजपा की ही पूर्व पार्षद सुधा चौधरी द्वारा काम नहीं किए जाने से उन्हें विरोध भी सहना पड़ा, लेकिन 8 साल की निष्क्रियता को उन्होंने और उनकी टीम ने मात्र 8 दिन में पूरा किया और वे 430 वोटों से जीत गए।

    दो वार्डों से हारे 15 से जीते महापौर भार्गव
    दो नंबर में दो वार्ड ऐसे भी रहे जहां कांग्रेस से चुनाव लड़े संजय शुक्ला ने पुष्यमित्र भार्गव को हराया। 20 और 23 नंबर वार्ड से वे चुनाव हार गए, लेकिन बचे हुए 15 वार्डों से उन्हें जोरदार बढ़त मिली। यहां तक कि जो तीन वार्ड भाजपा ने हारे, वहां भी भार्गव जीत गए। उन्हें इसी विधानसभा से 35 हजार 999 वोटों की एक बड़ी लंबी लीड मिली।

    Share:

    रतलाम-दाहोद लाइन पर शुक्रवार से फिर 110 की रफ्तार से गुजर सकेंगी ट्रेनें

    Tue Jul 26 , 2022
    17 जुलाई की रात मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद से सुधार के कारण रोजाना धीमी गति से गुजर रही हैं 100 से ज्यादा ट्रेनें इंदौर। रतलाम से दाहोद के बीच रेल लाइन पर 17 जुलाई की रात मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद ट्रैक तो चालू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved