img-fluid

UCC का नाम बदलकर ICC कर दिया जाए… यूनिफॉर्म सिविल कोड पर BJP नेता ने लॉ कमीशन को दिए सुझाव

June 29, 2023

नई दिल्ली: यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद चर्चा और राजनीति तेज हो गई है. जहां विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया है, वहीं बीजेपी समर्थक संगठन यूसीसी को लेकर सरकार को सुझाव देने लगे हैं. हाल ही में विश्व हिंदू परिषद ने भी सरकार को अपने सुझाव सौंपे. इसके बाद अब बीजेपी नेता और पेशे से वकील अश्विनी उपाध्याय भी अपने सुझावों की लिस्ट लेकर लॉ कमीशन पहुंचे. उन्होंने लॉ कमीशन के चेयरमैन से मुलाकात कर यूसीसी को लेकर अपने 10 सुझाव दिए.

अश्विनी उपाध्याय ने विधि आयोग के चेयरमैन से मुलाकात करने और उन्हें प्रस्ताव सौंपने के बाद कहा कि हमने सुझाव दिया है कि यूसीसी का नाम बदलकर आईसीसी कर दिया जाए, यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड की जगह इसे इंडियन सिविल कोड का नाम दिया जाना चाहिए. उपाध्याय ने इसके अलावा 10 अन्य सुझावों का जिक्र किया जो उन्होंने लॉ कमीशन के सामने रखे हैं. जिनकी जानकारी उन्होंने खुद दी है.


अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि लॉ कमीशन के चेयरमैन ने जानकारी दी है कि अब तक यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर 8.50 लाख से ज्यादा लोग अपने सुझाव दे चुके हैं. लॉ कमीशन के चेयरमैन ने यह भी बताया कि उनके पास जो सुझाव आ रहे हैं वो ट्राइबल बेल्ट से भी हैं. उपाध्याय ने बताया कि लॉ कमीशन के चेयरमैन ने कहा है कि एक बार जब सभी सुझाव मिल जाएंगे तो देशभर में यूसीसी को लेकर सेमिनार किए जाएंगे और लोगों से बातचीत की जाएगी.

बीजेपी नेता ने बताया कि लॉ कमीशन के चेयरमैन ने ये भी भरोसा दिलाया कि सुझाव मिलने के बाद यूसीसी को लेकर जल्द ही ड्राफ्ट रिपोर्ट भी तैयार कर ली जाएगी. जिसके बाद देश में समान नागरिक संहिता लागू करने का रास्ता खुल सकता है.

Share:

मणिपुर पुलिस ने रोका राहुल गांधी का काफिला तो कांग्रेस बोली- PM चुप रहना चाहते हैं तो रहें, लेकिन...

Thu Jun 29 , 2023
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले को हिंसा की आशंका के चलते मणिपुर पुलिस ने रोक दिया. राहुल गांधी गुरुवार, 29 जून को इंफाल पहुंचने के बाद चुराचांदपुर के लिए रवाना हुए थे, लेकिन बिष्णुपुर के पास पुलिस ने उनका काफिला रोक दिया. इस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved