इंदौर, संजीव मालवीय। इंदौर शहर कांग्रेस का अध्यक्ष बदलना तय हो गया है। फैसले पर किसी भी दिन मुहर लग सकती है और सुरजीतसिंह चड्ढा को हटाकर नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जा सकता है। भोपाल से जारी हुए नोटिस की राजनीति के बाद वरिष्ठ नेताओं ने भी लगभग इस फैसले पर अपनी सहमति दे दी है। माना जा रहा है कि इंदौर में 6 अगस्त को होने वाले धरने-प्रदर्शन के बाद आदेश जारी हो सकते हंै।
जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव का हटना भी तय है, क्योंकि उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है। उनके कार्यकाल के दौरान उन पर कई तरह के आरोप भी लगे और कोई बड़ी उपलब्धि भी सामने नहीं आई है। अब चूंकि उनका दूसरा कार्यकाल भी समाप्त हो गया है तो उनका हटना तय है, लेकिन शहर अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा का कार्यकाल अभी एक साल का ही हुआ है, लेकिन उन्हें हटाना भी तय हो गया है। पिछले दिनों गांधी भवन में भाजपा सरकार के मंत्री कैलश विजयवर्गीय और अन्य वरिष्ठ नेताओं का स्वागत करने के मामले में वे प्रदेश कांग्रेस के हाशिए पर आ गए हैं।
दिग्गी गुट से आने वाले चड्ढा के लिए पटवारी और दिग्गी ने भी दम लगाया, लेकिन प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्रसिंह की सख्ती के चलते अब वरिष्ठ नेताओं ने सुरजीत को हटाने पर सहमति दे दी है। सूत्रों के अनुसार किसी भी दिन आदेश जारी हो सकते हैं, लेकिन 6 अगस्त को इंदौर में नगर निगम पर होने वाले धरना-प्रदर्शन को लेकर प्रदेश संगठन अभी चुप है और हो सकता है कि अगले महीने ही यह बदलाव हो। सुरजीत के हटने की खबर के बाद शहर कांग्रेस की कुर्सी के दावेदार अमन बजाज, अरविंद बागड़ी, राजू भदौरिया, देवेंद्रसिंह यादव और पिंटू जोशी ने दौड़-भाग तेज कर दी है। संगठन युवा चेहरे को इंदौर की कुर्सी पर बिठाना चाहता है, ताकि वह सबको साथ लेकर चल सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved