मुंबई: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों की बात की जाए तो उसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) का नाम जरूर शामिल होगा. आने वाले समय में सिद्धार्थ फिल्म ‘योद्धा’ में नजर आएंगे. बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर के प्रोडेक्शन हाउस धर्मा प्रोडेक्शन तले फिल्म ‘योद्धा’ (Yodha) बनी है. इस बीच अब सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. ‘योद्धा’ की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है और मेकर्स ने इस फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान किया है.
इस दिन रिलीज होगी ‘योद्धा’
सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘योद्धा’ की नई रिलीज डेट को लेकर मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. तरण के मुताबिक सिद्धार्थ की ‘योद्धा’ अब इसी साल 15 सितंबर 2023 को रिलीज होगी. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बी टाउन एक्ट्रेस दिशा पाटनी और राशि खन्ना लीड रोल में मौजूद हैं.
View this post on Instagram
धर्मा प्रोडेक्शन के बैनर तले बनी ‘योद्धा’ का डायरेक्शन मशहूर निर्देशक सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है. मालूम हो कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ इससे पहले 7 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. हालांकि अभी तक ये वजह सामने नहीं आई है कि आखिर किस कारण मेकर्स ने ‘योद्धा’ की रिलीज डेट को बदला है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved