नई दिल्ली। आपकी जीभ (Tongue ) आपकी सेहत का राज बताती है. जी हां, जीभ के रंग बदलने से आप शरीर में होने वाली बीमारी का पता लगा सकते हैं. हर किसी की जीभ की बनावट और रंगत अलग होती है, लेकिन यदि जीभ के रंग में अचानक ही परिवर्तन (Changing Color) आ जाए तो यह किसी बीमारी का संकेत है. हालांकि कई बार जीभ का रंग खाने और दवाईयों के सेवन से बदल जाता है. जीभ पर एक मोटी परत जम जाती है जिसे साफ करने पर आपको अपनी जीभ का रंग दिखाई देगा. जब आप बीमार (Sick) होते हैं तो डॉक्टर्स भी आपकी जीभ के रंग को देखकर बीमारी का अंदाज लगा लेते हैं. ब्लड और ओरल इंफेक्शन के अलावा आपकी जीभ का रंग आपको हार्ट डिजीज होने का संकेत भी देती है जिसे पहचानना जरूरी है. चलिए जानते हैं कौन सा रंग देता है हार्ट डिजीज का संकेत.
नीला व पर्पल रंग देता है हार्ट डिजीज (heart disease) का संकेतहार्ट से जुड़ी समस्या या डिजीज होने पर आपकी जीभ का रंग नीला या पर्पल हो जाता है. जब बॉडी में हार्ट ब्लड को सही ढंग से पंप नहीं करता तो जीभ का रंग नीला या पर्पल होने लगता है. कई बार खून में ऑक्सीजन (oxygen) की कमी से भी जीभ का रंग बदल कर नीला हो जाता है. ऐसी स्थिति गंभीर (Serious) हो जाती है तो जीभ की ब्लड वेसेल्स में सूजन आने का खतरा भी बढ़ जाता है.
हार्ट डिजीज के अन्य संकेत– ब्लड सर्कुलेशन का असंतुलन– हाई ब्लड शुगर– हाई कोलेस्ट्रॉल– सीने में दर्द– गले या जबड़े में दर्द– अधिक पासीना आना
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के लिए है हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved