• img-fluid

    भीषण चक्रवाती तूफान में बदला ‘तेज’, बंगाल की खाड़ी में बन रहा ‘हामून’

  • October 23, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारत (India) से सटे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी (Arabian Sea and Bay of Bengal) में एक साथ दो चक्रवात (hurricane) बने रहे हैं। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अरब सागर में उठा चक्रवात ‘तेज’ रविवार को बेहद भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया और यह यमन-ओमान तटों की ओर बढ़ रहा है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में चक्रवात हामून बन रहा है जो अभी प्रारंभिक चरण में है। इससे पहले 2018 में भारत के पूर्व और पश्चिम दोनों ओर चक्रवात साथ में बने थे।

    आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान तेज के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 25 अक्तूबर को सुबह के आसपास अल गैदाह (यमन) तथा सलालाह (ओमान) के बीच यमन-ओमान तटों को पार करने का अनुमान है। भीषण चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 115-125 किमी प्रति घंटे से लेकर 140 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। भीषण चक्रवाती तूफान ‘तेज’ अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। रविवार सुबह 8:30 बजे यह सोकोट्रा (यमन) से लगभग 160 किमी पूर्व-दक्षिण, सलालाह (ओमान) से 540 किमी दक्षिण-पूर्व और अल गैदाह (यमन) से 550 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था।


    कल विकराल रूप लेगा हामून
    आईएमडी के अनुसार, चक्रवात हामून भी सक्रिय हो गया है। पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव सोमवार सुबह तक और अधिक तीव्र होकर गहरे दबाव में बदल सकता है। इसके बाद अगले तीन दिन में बांग्लादेश और पास के पश्चिम बंगाल तटों तथा उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने का अनुमान है। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने कहा कि हामून ने 24 अक्तूबर तक चक्रवाती तूफान में बदलने के प्रमुख संकेत दिखाए हैं।

    तटीय क्षेत्रों में मौसम पर असर
    दोनों तूफानों के भारतीय तटीय इलाकों से टकराने की संभावना नहीं है। ऐसे में भारत पर कोई खास असर नहीं होगा। हालांकि, चेन्नई और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में मौसम में थोड़ा बदलाव होने की उम्मीद है। ओडिशा, केरल और तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इन दोनों तूफानों का रास्ता भी अलग-अलग है और ये एक-दूसरे से करीब 2,500 किमी दूर से गुजरेंगे।

    Share:

    वियना संधि के पालन की नसीहत पर जयशंकर का दो टूक जवाब, बोले- कनाडा से रिश्ते कठिन दौर में

    Mon Oct 23 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। राजनयिक (Diplomat)विवाद पर एक दिन पूर्व ही अमेरिका (America)और ब्रिटेन की तरफ से दी गई वियना संधि (Vienna Treaty)के पालन की नसीहत(admonition) पर भी जयशंकर ने दो टूक जवाब दिया। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, कनाडा से राजनयिकों की संख्या घटाने के लिए कहे जाने में वियना संधि का उल्लंघन नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved