नई दिल्ली (New Dehli) । अंजू (Anju) पाकिस्तान (pakisthan) जाकर फातिमा (fatima) बन चुकी है. जिसके दो मासूम बच्चे भारत में उसका इंतजार (Wait) कर रहे हैं. लेकिन अंजू वहां खुश (Happy) दिखाई देती है. वो अब पाकिस्तान में तोहफे जुटा रही है. वो ऐसा जता रही है कि इस्लाम कुबूल कर लेने के बाद कैसे उसकी खातिरदारी की जा रही है.
अंजू उर्फ फातिमा के नए-नए वीडियो हर दिन वायरल हो रहे हैं
भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू उर्फ फातिमा की शादी नसरुल्लाह से हो चुकी है. इसके बाद जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, वो बेहद हैरान करने वाले हैं. अंजू को पाकिस्तान में महंगे तोहफे दिए जा रहे हैं. प्लॉट गिफ्ट किए जा रहे हैं. महंगे मल्टीकैम फोटो शूट करके उनके वीडियो वायरल किये जा रहे हैं. आखिर ऐसा कौन कर रहा है? तो इसके जवाब में एक ही नाम सामने आता है पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) का. जिसका मकसद है दुनिया को ये दिखाना कि सीमा हैदर भारत में भले ही परेशान है, लेकिन अंजू पाकिस्तान में बेहद खुश है. हालांकि पाकिस्तान की इस कवायद के पीछे साजिश की बू आती है.
अंजू पर मेहरबान क्यों है पाकिस्तान?
अंजू पर तोहफों की बारिश हो रही है. पाकिस्तानी अमीर बिल्डर अंजू को प्लॉट गिफ्ट कर रहे हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अंजू एक बड़े पाकिस्तानी कारोबारी से दस मरला प्लॉट के कागजात ले रही है. गिफ्ट में मिला ये प्लॉट इस्लामाबाद के पास है. 10 मरला जमीन के साथ-साथ पाक स्टार ग्रुप का सीईओ मोहसिन खान अब्बासी अंजू को 50 हजार का चेक भी दे रहा है. ये तो बस शुरुआत थी.
अंजू को गिफ्ट में मिले दो प्लॉट
अब्बासी ने अंजू को 10 मरला का प्लॉट दिया तो नवाब हाउसिंग के तुफैल खान भी आगे आ गए. तुफैल ने पेशावर में अंजू को एक और प्लॉट दे दिया. खैबर पख्तूनख्वा के अपर डीर में कुलशू गांव में अंजू की खातिर हो रही है. उसको तरह-तरह के तोहफे दिये जा रहे हैं. नसरूल्लाह के रिश्तेदार अंजू को तोहफे दे रहे हैं. अंजू से फातिमा बन चुकी भारतीय महिला जब नसरुल्लाह से शादी कर रही थी. तो उसने शादी का महंगा जोड़ा पहना था. आखिर अंजू पर पाकिस्तान मेहरबान क्यों है? इसकी एक बड़ी वजह है कि वो भारत को नीचा दिखाना चाहता है. ऐसा लगता है कि वो भारत से सीमा हैदर केस का बदला ले रहा है.
महंगे फोटो-वीडियो शूट
अंजू के फोटो और वीडियो शूट कराए जा रहे हैं. ऐसे वीडियो शूट जो किसी प्रोफेशनल एजेंसी की तरफ से बनाए जा रहे हैं. ड्रोन का इस्तेमाल करके ऐसे शूट हो रहे हैं. मकसद एक ही है. अंजू को खुश दिखाया जाए. जताया जाए कि सीमा हैदर भारत में दुखी है लेकिन इस्लाम में कन्वर्ट हो जाने वाली अंजू पाक में खुश है. भारत भी इस साजिश से बखूबी वाकिफ है.
किससे खतरा है खुशहाल अंजू को..
अंजू को पाकिस्तान मे खुश दिखाया जा रहा है लेकिन पुलिस का सख्त पहरा सवाल पैदा करता है. अंजू ने अपनी मर्जी से पाक जाकर शादी की तो उसको खतरा किससे है? अगर वो पाक में सुरक्षित और खुश है तो उसका घर छावनी क्यों बना रखा है. साफ है कि पाक को अपनी पोल खुलने का डर है.
फातिमा के सुरक्षा के इंतजाम
अंजू किसी पाकिस्तानी साजिश का मोहरा भर है. इसको बताने और जताने के लिए काफी कुछ मौजूद है. सारे तथ्य सारी तस्वीरें इशारा कर रही है. अंजू उर्फ फातिमा की दो तस्वीरें देखिए. पहली में वो शादी के जोड़े में है. खुश और बिना दबाव दिख रही है लेकिन हकीकत खोलती है. दूसरी तस्वीर में उसको सुरक्षा के बीच कोर्ट में लाया जाता है. और फिर कड़ी सुरक्षा में कार से वापस ले जाया जाता है. अगर अंजू ने मर्जी से शादी की. मर्जी से इस्लाम को कबूल किया तो फिर इस सुरक्षा तामझाम का मतलब क्या है?
पहले से लिखी जा चुकी है स्क्रिप्ट
क्या वाकई अंजू किसी दबाव में नहीं है? ऐसा लगता नहीं. खैबर पख्तुनख्वा के 29 साल के नसरुल्लाह के साथ शादी करने के बाद से उसके घर पर पाकिस्तानी पुलिस का पहरा है. पाकिस्तान में नसरुल्लाह के घर के चारों तरफ सिक्योरिटी मौजूद है. अंजू को शादी के लिए पाकिस्तान जाने का मकसद बताने के बाद भी आसानी से पाकिस्तानी वीजा मिलने के बाद से साफ है कि ये सारी कहानी पहले से लिखी किसी स्क्रिप्ट का हिस्सा है. इस दौरान कई सवाल
कौन करा रहा है अंजू के महंगे फोटो?
अंजू के महंगे फोटो शूट भी सवाल पैदा करते है. किसी फिल्म की तर्ज पर ये शूट हुए है. उसका शौहर और एक मेडिकल इंटर्न नसरुल्लाह ये करवा रहा होगा ये नहीं माना जा सकता. आखिर ये वीडियो इतनी तैयारी के साथ किसने और किस मकसद से शूट किए? अंजू रेस्टोरेंट में खाना खाते दिख रही है. वो घूमते फिरते दिख रही है. ये सारे फोटो या वीडियो इस लिहाज से बनाए गए हैं कि इनको वायरल किया जा सके और इसके जरिये ये बताया जा सके कि पाकिस्तान में हालात कितने अच्छे है. और पाक का जो चेहरा सीमा हैदर ने बयान किया वो सही नहीं है.
पहले पति अरविंद को सुनाई खरी-खोटी
भारत से पाकिस्तान जाकर अंजू फातिमा बन चुकी है. वो अपने चार साल पुराने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से शादी कर चुकी है. इसके बाद से अंजू के तेवर भी बदले हुए हैं. पति अरविंद से उसकी ताजा बातजीत का जो वीडियो सामने आया है, वो किसी को भी हैरान कर सकता है. इसमें अंजू उर्फ फातिमा अपने पहले पति अरविंद को खरी खोटी सुना रही है.
अंजू उर्फ फातिमा के तेवर बदले
फेसबुक प्रेमी से मिलने के लिए सरहद पार करके पाकिस्तान चली गई अलवर की जो अंजू कल तक नरम दिख रही थी वो अब बदली बदली दिख रही है. जो अंजू कह रही थी कि वो पाक मे सेफ है औ जल्द ही भारत लौटने वाली है, वही अंजू अब अपने पति अरविंद को खरी खोटी सुना रही है. जो अंजू कुछ दिन पहले तक गुमराह लग रही थी और लग रहा था कि वो वापस भारत लौट आएगी, वो अब अपने पति के साथ बातचीत में ऐसे तेवर दिखा रही है कि किसी को य़कीन ना हो.
गाली गलौज पर उतरी अंजू
अलवर की एक कंपनी में काम कर रहे अंजू थॉमस के पति अरविंद के साथ अंजू की बात का ताजा वीडियो हैरान करने वाला है. अंजू ने खुद अपने पति को फोन लगाया था लेकिन इसके बाद उसने अपने पति को भला बुरा कहना शुरू कर दिया. अंजू ने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिनको हम आपको बता भी नहीं सकते. अंजू का कहना है कि वो अब भी भारत लौटना चाहती है लेकिन पति से उसका शिकवा है. वो कह रही है कि भारत लौटूंगी तो सिर्फ अपने बच्चों के लिए.
अब बदली-बदली सी नजर आती है अंजू
अंजू के वीजा का वक्त 20 अगस्त तक का है. वो खैबर पख्तनूख्वा के नसरुल्ला के साथ शादी भी कर चुकी है. उसकी शादी के दस्तावेज भी सामने आ चुके है. जबकि पहले वो लगातार कह रही थी कि नसरुल्ला से शादी का उसका कोई इरादा नहीं है. लेकिन अब तस्वीरें और दस्तावेज अलग ही कहानी बयां कर रहे है. इससे पहले अंजू कह रही थी कि वो भारत लौट आएगी. हर रोज अंजू के बयान तेवर बदल रहे है. अब अंजू पूरी तरह बदली दिख रही है.
अंजू ने मीडिया पर लगाया इल्जाम
‘आजतक’ से फोन पर अंजू ने बात की तो वो अपने किए धरे का इल्जाम मीडिया पर लगाने लगी. अंजू मीडिया पर तोहमत लगाने लगी कि उसने उसे भारत लौटने लायक नहीं छोड़ा. उसने कहा “मैं तो आप लोगों को देख रही हूं कि आप लोग क्या हलवा बना रहे हो, आप लोग मुझे आने लायक छोड़ रहे हो क्या? जरा सोच के देखो, मुझे आने लायक छोड़ा है? मेरी कौन गारंटी लेगा? मुझे कोई वहां छोड़ देगा? ना मेरे रिश्तेदार एक्सेप्ट करेंगे ना मेरे बच्चे. तो मैं कहा जाऊंगी? मुझे आने लायक नहीं छोड़ा”.
अंजू का धमकाने वाला अंदाज
जब पत्रकारों की टीम ने सवाल किया कि क्या वो किसी दबाव में हैं? तो अंजू धमकाने वाले अंदाज में आ गई. वो कहने लगी कि मैं यहीं पाकिस्तान से ही एक्शन ले सकती हूं. उसने कहा “कोई दबाव नहीं है, मैं पूरी आजादी से रह रही हूं. पहले ये मीडिया का हडकंप बंद करिए. मैं इस पर एक्शन ले सकती हूं. मैं अभी भी इंडिया की हूं. मतलब ये नहीं है कि मैं कुछ नहीं कर सकती. मैं सबको बता दूंगी कि मैं क्या कर सकती हूं”.
20 अगस्त को खत्म होगा वीजा
अंजू अब एक पहेली बन चुकी है. 2020 में उसकी नसरुल्ला से दोस्ती हुई थी. दो साल पहले ही उसने पासपोर्ट बनवा लिया था. आरोप तो ये है कि उसने वीजा के लिए भी फर्जी दस्तावेज और हस्ताक्षर किए हैं. ऐसे में ये भी देखने वाली बात है कि 20 अगस्त को जब अंजू के वीजा की मियाद खत्म होगी तब क्या होगा?
भारत में बेहाल है अंजू का परिवार
पाकिस्तान में बैठी अंजू अपने पहले पति अरविंद पर भड़ास निकाल रही है लेकिन इस सबके बीच उसके बुजुर्ग पिता से लेकर बच्चों तक की हालत खराब है. ससुराल से ननिहाल तक सारे रिश्तेदार दुखी हैं. सब कह रहे हैं कि अंजू ने वो कर दिया जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. अंजू पाकिस्तान में दबाव में है या फिर वो पाकिस्तान के प्रोपैगैंडा वॉर की शिकार हुई है, इसका पूरा सच अभी सामने आना बाकी है. लेकिन उसकी वजह से भारत में उसके परिवार और बच्चों का बुरा हाल है. पिता अपना हौसला खो रहे हैं. पति निराश है. अपने तथाकथित प्यार के लिए अंजू जो अब फातिमा बन गई है. उसने हंसते खेलते परिवार को ग्रहण लगा दिया है.
ग्वालियर में रहते हैं अंजू के पिता
अंजू के पिता गयाप्रसाद ग्वालियर में रहते हैं. पहले वो बेटी से गुहार लगा रहे थे कि एक बार उनसे बात कर ले. लेकिन एक दो दिन के भीतर ही ऐसा कुछ हो गया कि बुजुर्ग पिता की सारी उम्मीदें सारी आस टूट गई. अब वो कह रहे हैं कि अंजू उनके लिए मर चुकी है. अंजू के पिता गया प्रसाद जैसा हाल ही अंजू के पति का भी है. चार दिन पहले तक अरविंद को उम्मीद थी कि उनकी पत्नी लौट आएगी. बच्चों को फिर मां का प्यार मिलेगा लेकिन अब अरविंद भी निराश हो चुके हैं. वो कहते हैं कि अगर अंजू कभी वापस लौटेगी तो बच्चे तय करेंगे कि दोबारा उसको घर में रखा जाए या नहीं? मध्य प्रदेश सरकार को भी अंजू के मामले में पाक की साजिश का अंदेशा है. यही वजह है कि एमपी सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
दुखी हैं अंजू के ससुराल वाले
अंजू की ससुराल मूल रूप से यूपी के बलिया में है. हालांकि अंजू अपने पति के साथ भिवाड़ी में ही रहती थी और वहीं से वो बिना बताये अपने दोस्त से मिलने पाकिस्तान चली गई. यह खबर जब अंजू के ससुरालवालों को मिली तो वो भी दुखी हो गई. अंजू की चाची सास शुभावती उसके पाकिस्तान जाने कि खबर से काफी दुखी है. अंजू के घर परिवार के लोग भिवाड़ी से जालौर और ग्वालियर तक दुख में डूबे हैं, लेकिन अंजू पाकिस्तान में रील बना रही है. उसके वादियो में घूमने के विजुअल बाकायदा जारी किये जा रहे है. रिश्तों की उलझी ये कहानी फिलहाल भारत से पाकिस्तान तक चर्चाओं में है. जिसका सच अभी सामने आने बाकी है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved