नई दिल्ली: चंद्रयान 3 (chandrayaan 3) के लाइव लैंडिंग ने इतिहास रच दिया है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) को पीछे छोड़ दिया है. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के यूट्यूब चैनल (Youtube channel) पर लाखों लोगों ने चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग को लाइव देखा. दूसरी तरफ, नासा ने 2021 में Perseverance Rover को मंगल ग्रह पर भेजा था. इसके लाइव को 3.81 लाख लोगों ने लाइक किया है. हालांकि, इंडिया के तीसरे मून मिशन (India’s third moon mission) पर लाइक करने वालों की तादाद 20 लाख रही.
इसरो के यूट्यूब चैनल पर आज शाम पांच बजे तक 3.5 लाख से ज्यादा लोग लाइव आ चुके थे. हालांकि, इंडियन स्पेस एजेंसी ने 5 बजकर 20 मिनट पर लाइव टेलीकॉस्ट शुरू किया. जैसे-जैसे लाइव का समय नजदीक आता रहा लाइव पर जुड़ने वालों की संख्या बढ़ने लगी. टेलीकॉस्ट लाइव होने के समय चंद्रयान 3 के लाइव पर 80 लाख लोग मौजूद थे.
नासा ने 2021 में मंगल ग्रह पर प्रिजर्वेंस रोवर भेजा था. 19 फरवरी 2021 को नासा के प्रिजर्वेंस रोवर रोवर मंगल ग्रह की सतह पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी. नासा के यूट्यूब चैनल पर लाइव वीडियो को 16,796,823 लोगों ने देखा. मार्स मिशन पर गए रोवर के लाइव को 3.81 लाख लोगों ने लाइक किया.
इसके जवाब में चंद्रयान 3 के लाइव पर 80 लाख से ज्यादा लोग जुड़े. इसके अलावा 20 लाख लोगों ने लाइव टेलीकॉस्ट को लाइक किया. इसरो के यूट्यूब चैनल पर कमेंट्स की तो बाढ़ ही आ गई. इंडियन स्पेस एजेंसी ने यूट्यूब के अलावा ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनल पर भी लाइव टेलीकॉस्ट किया. डिज्नी प्लस हॉटस्टार और नेशनल ज्योग्रॉफिक चैनल पर भी चंद्रयान 3 का लाइव दिखाया गया. इसके अलावा देश के कोने-कोने में इस खास पल का साक्षी बनने के लिए डीडी नेशनल टीवी चैनल पर भी लाइव चला.
चंद्रयान 3 की लैंडिंग जैसे ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए देश भर में उत्साह का माहौल रहा. चांद के साउथ पोल पर लैंडिंग करने वाला इंडिया पहला देश है. वहीं, चांद पर सफल लैंडिंग करके भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है. अब तक केवल अमेरिका, पूर्व सोवियत यूनियन और चीन ने ये कारनामा किया है. बता दें कि चंद्रयान 3 ने 14 जुलाई को चांद पर जाने के लिए उड़ान भरी थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved