• img-fluid

    सागर हत्याकांड के पीड़ित परिवार से चंद्रशेखर आजाद मिलने पहुंचे, SDM को ज्ञापन सौंपकर दी चेतावनी

  • June 02, 2024

    सागर: मध्य प्रदेश के सागर के बरोदिया नोनागिर गांव में दलित परिवार के चाचा की हत्या के बाद भतीजी की आत्महत्या के मामले में राजनीति गरमाती जा रही है. अब तक पीड़ित परिवार के यहां शोक संवदेना व्यक्त करने के लिए कांग्रेस-बीजेपी के नेता पहुंचे थे, लेकिन अब भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.

    इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को दिया और मांगे पूरी हो इसके लिए 20 जून का अल्टीमेटम भी दिया. उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने पर 21 जून से आंदोलन की चेतावनी दी है. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने मृतका अंजना के परिजन से मुलाकात की. सबसे छोटे भाई लालू अहिरवार को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनकी मां, भाई विष्णु, रोहित अहिरवार से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली.

    चंद्रशेखर ने इस मामले को लेकर एसडीएम रवीश श्रीवास्तव को ज्ञापन भी सौंपा. उन्होंने मामले की सीबीआई जांच, 50 लाख का मुआवजा, शासकीय नौकरी आदि की मांग की है. चंद्रशेखर राव ने चेतावनी दी है कि यदि 20 जून तक मांगे पूरी नहीं हुई तो 21 जून को आंदोलन शुरू करेंगे. उन्होंने युवाओं से तैयारी के साथ आने को कहा है.


    बता दें घटना के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मृतिका अंजना की अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे. इसके अगले दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे और उन्होंने परिजनों की राहुल गांधी से फोन पर बताई भी कराई. इसके बाद अगले दिन सीएम मोहन यादव भी पीड़ित परिवार के यहां पहुंचे और परिजनों से बात की. सीएम मोहन यादव ने गांव में पुलिस चौकी खोलने के निर्देश दिए थे. बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं के बाद अब भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी पीड़ित परिवार के यहां पहुंचे हैं.

    यह घटना 26 मई की शाम बरोदिया नौनागिरी की है. यहां 23 वर्षीय अंजना अहिरवार ने गाड़ी से कूदकद आत्महत्या कर ली थी. वह मुंह बोले चाचा राजेन्द्र अहिरवार का शव लेकर गांव लौट रही थी. गाड़ी में मृतक राजेन्द्र के माता-पिता और एक पुलिस जवान भी मौजूद था. जबकि गांव से 20 किलोमीटर पहले खुर्द में अंजना ने शव की गाड़ी का गेट खोला और छलांग लगा दी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

    Share:

    इंदौर: शिक्षा मंत्री से ABVP ने की DAVV पेपर लीक की शिकायत, यूनिवर्सिटी में धारा 52 लगाने की मांग

    Sun Jun 2 , 2024
    इंदौर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के महानगर मंत्री ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) को एक पत्र लिखा (wrote a letter) है. इसके माध्यम से सार्थक जैन ने देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) इंदौर (Indore) में निरंतर हो रहे पेपर लीक (Paper Leak) और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved