img-fluid

नई मल्टी में चंद्रभागा के रहवासियों को मिलेंगे फ्लैट

December 24, 2020


साउथ तोड़ा से चंद्रभागा तक के रोड में 62 मकान और तोड़े जाना हैं
इन्दौर। साउथ तोड़ा क्षेत्र में पिछले दिनों नगर निगम द्वारा बड़े पैमाने पर खाली हुए मकानों को ढहाने की कार्रवाई की गई थी। यहां साउथ तोड़ा से होते हुए चंद्रभागा तक सडक़ बनाई जाना है, जिसका भूमिपूजन भी हो चुका है। अब महल कचहरी और चंद्रभागा के हिस्से में शेष बचे 62 परिवारों की भी शिफ्टिंग एक सप्ताह में कराने की तैयारी है और उन्हें सिलिकॉन सिटी में बनी चमचमाती मल्टी में फ्लैट दिए जाएंगे।
जवाहर मार्ग से ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए निगम द्वारा कान्ह किनारे 24 मीटर चौड़ी सडक़ बनाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था। उसके बाद वहां के रहवासियों को विश्वास में लेकर शिफ्टिंग शुरू करवाई गई। अब तक 225 से ज्यादा परिवारों को लिम्बोदी में बनाई गई बहुमंजिला इमारतों में फ्लैट देकर शिफ्टिंग कराई जा चुकी है। निगम यहां समयावधि में सडक़ बनाने की तैयार कर रहा है। निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक अब महल कचहरी और चंद्रभागा क्षेत्र में भी कुछ बाधक मकान हैं, जिन्हें आने वाले दिनों में हटाने की कार्रवाई होना है। वहां रहने वाले लोगों को सिलिकॉन सिटी में तैयार हुई चमचमाती नई मल्टी में फ्लैट दिए जाएंगे। बहुमंजिला इमारत में अधिकांश काम पूरे हो चुके हैं, लेकिन शेष बचे कामों को भी चार-पांच दिनों में पूरा करने की तैयारी चल रही है, ताकि वहां रहवासियों की शिफ्टिंग जल्द से जल्द कराई जा सके। निगम की कोशिश है कि इसी सप्ताह शेष बचे परिवारों की शिफ्टिंग भी करा दी जाए।

Share:

राहुल गांधी ने रूस के साथ रिश्तो को देखते हुए कही ये अनोखी बात

Thu Dec 24 , 2020
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र में जब से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ है, तब से परंपरागत मित्र देश रूस के साथ हमारे संबंध बिगड़ रहे हैं और यह भविष्य के लिए बहुत खतरनाक साबित होगा। गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved