img-fluid

संपत्ति के मामले में चंद्रबाबू नायडू नंबर वन, पेमा खांडू नंबर टू, जानें देश में कौन मुख्यमंत्री कितना रईस

December 31, 2024

नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) एन चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) 931 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति (wealth) के साथ भारत (India) के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं, जबकि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मात्र 15 लाख रुपये की संपत्ति के साथ कम संपत्ति वाली सीएम हैं. सोमवार को जारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में ये आंकड़े सामने आए.

रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रत्येक मुख्यमंत्री की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ रुपये है. जबकि भारत की प्रति व्यक्ति नेट नेशनल इनकम 2023-2024 के लिए लगभग 1,85,854 रुपये रही. वहीं एक मुख्यमंत्री की औसत सेल्फ-इनकम 13,64,310 रुपये है, जो भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय का लगभग 7.3 गुना है.


देश के 31 मुख्यमंत्रियों की कुल संपत्ति 1,630 करोड़ रुपये है. देश के 31 मुख्यमंत्रियों में से केवल दो महिलाएं हैं- पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी और दिल्ली की आतिशी.

रिपोर्ट में कहा गया कि अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू 332 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति के साथ दूसरे सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं. वहीं कर्नाटक के सिद्धारमैया 51 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं. इसी तरह जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला 55 लाख रुपये की संपत्ति के साथ सूची में दूसरे कम संपत्ति वाले मुख्यमंत्री हैं.

केरल के मुख्यमंत्री की बात करें तो पिनाराई विजयन 118 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं.

पेमा खांडू पर 180 करोड़ की देनदारियां
अरुणाचल सीएम पेमा खांडू पर सबसे अधिक 180 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सिद्धारमैया पर 23 करोड़ रुपये और नायडू पर 10 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारियां हैं.

ADR की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 13 (42 प्रतिशत) मुख्यमंत्रियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि 10 (32 प्रतिशत) ने हत्या के प्रयास, अपहरण, रिश्वतखोरी और आपराधिक धमकी से संबंधित गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक जानें किस सीएम की कितनी संपत्ति

-नागालैंड सीएम नेफियू रियो की कुल संपत्ति 46 करोड़ रुपये है. उन पर 8 लाख रुपये की देनदारी है.

-मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव के पास 42 करोड़ की संपत्ति है. उन पर 8 करोड़ की देनदारी है.

-झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के पास 25 करोड़ की संपत्ति है और उन पर 3 करोड़ की देनदारी है.

-असम सीएम हेमंता बिस्वा सरमा के पास 17 करोड़ की संपत्ति है और उन पर 3 करोड़ की देनदारी है.

-महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस के पास 13 करोड़ की संपत्ति है और उन पर 62 लाख की देनदारी है.

-गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल के पास 8 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी 1 करोड़ है.

-हिमाचल के सीएम सुखविंदर सुक्खू के पास 7 करोड़ की संपत्ति है और 22 लाख की देनदारी है.

-हरियणा सीएम नायब सैनी के पास 5 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी 74 लाख की है.

-उत्तराखंड सीएम के पास 4 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी 47 लाख है.

-छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय के पास 3 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी 65 लाख है.

-पंजाब सीएम भगवंत मान के पास 1 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी 30 लाख है.

-बिहार सीएम नितिश कुमार के पास 1 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी शून्य है.

-यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पास 1 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी शून्य है.

-राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के पास 1 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी 46 लाख है.

-दिल्ली सीएम आतिशी के पास 1 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी शून्य है.

Share:

Chandrababu Naidu number one in terms of property, Pema Khandu number two, know which Chief Minister is how rich in the country

Tue Dec 31 , 2024
New Delhi. Andhra Pradesh Chief Minister (CM) N Chandrababu Naidu is the richest Chief Minister of India with assets worth more than Rs 931 crore, while West Bengal’s Mamata Banerjee is the CM with less assets with assets worth only Rs 15 lakh. These figures came out in the report of the Association for Democratic […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved