img-fluid

Chandra Grahan 2023: चंद्रग्रहण में गर्भवती महिलाएं रखें इन बातों का ध्यान, वरना….

May 05, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । साल 2023 का पहला चंद्रग्रहण (Chandra Grahan ) आज यानि 5 मई को होगा. यह ग्रहण यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, प्रशांत (Asia, Australia, Africa, Pacific), अटलांटिक, के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. हिंद महासागर, और अंटार्कटिक। इस साल बुद्ध पूर्णिमा और चंद्रग्रहण एक ही दिन पड़ रहा है। द्रिक पंचांग के अनुसार यह चंद्र ग्रहण 4 घंटे 15 मिनट 34 सेकंड तक रहेगा। हालांकि ग्रहण की अवधि स्थान के आधार पर अलग होती है।

उपच्छाया से पहला संपर्क – रात 8:45 बजे
अधिकतम ग्रहण – रात्रि 10:53 बजे
पेनम्ब्रा के साथ अंतिम संपर्क – 1 AM, 6 मई
पेनुमब्रल चरण की अवधि – 4 घंटे 15 मिनट 34 सेकंड


चंद्र ग्रहण के दौरान क्या खाएं-
चंद्र ग्रहण के दौरान कई चीजों को खाने की मनाही होती है। हालांकि बच्चे, बीमार और बूढ़े लोग केवल एक प्रहर या 3 घंटे तक ही खाने की मनाही होती है। इसके अलावा ग्रहण काल में बालों या शरीर पर तेल लगाना आदि चीजें नहीं करनी चाहिए।

चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए सावधानियां-
गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं को यह भी सलाह दी जाती है कि वे किसी भी कपड़े को न काटें या सिलें या इसी तरह की कोई अन्य गतिविधि न करें क्योंकि इन गतिविधियों का शिशु पर प्रभाव पड़ता है।

चंद्रग्रहण के बाद क्या करें-
ग्रहण के बाद ताजा पका हुआ भोजन ही करना चाहिए। गेहूं, चावल, अन्य अनाज और अचार जैसे खाद्य पदार्थों को कुशा घास या तुलसी के पत्ते डालकर संरक्षित किया जाना चाहिए, जिन्हें त्यागा नहीं जा सकता। ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर प्रसाद चढ़ाना चाहिए। यह बेहद फायदेमंद माना जाता है।

ग्रहण काल में इन मंत्रों का करें जाप-
तमोमय महाभिमा सोमसूर्यविमर्दन।
हेमातरप्रदानेन मम शांतिप्रदो भव॥1॥
विधुंतुदा नमस्तुभ्यं सिंहिकानंदनच्युता।
दानेनेन नागस्य रक्षा मम वेधजद्भयात्॥2॥

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

रेल यात्रियों के लिए बड़़ी सुविधा, 400 मीटर लंबे दो ट्रेवलेटर लगेंगे

Fri May 5 , 2023
जो एयरपोर्ट पर नहीं है वो सुविधा रेलवे स्टेशन पर नजर आएगी यात्रियों को न सामान ढोना पड़ेगा न पैदल चलना पड़ेगा इंदौर। शहर के रेलवे स्टेशन रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट (Railway Station Redevelopment Project) के तहत अब मुख्य रेलवे स्टेशन से आईलैंड प्लेटफॉर्म के बीच ट्रेवलेटर लगाया जाएगा। लगभग 400 मीटर लंबी इस मशीन से लोग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved