नई दिल्ली । चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) ने upGrad के साथ मिल कर #KaamKiDegree प्रोग्राम लॉन्च किया है. इसे लेकर upGrad के को-फाउंडर फाल्गुन कोम्पल्ली ने कहा कि ‘चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अविश्वसनीय तरीके से इंडस्ट्री को संरक्षण देने के साथ ‘अपग्रेड’ के प्रभावशाली प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन लर्निंग (Online Learning) को वैश्विक एक्सपोजर देने का काम कर रही है. हमें गर्व है कि हम भारत के सबसे बेहतरीन ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम (Online Degree Program) ऑफर कर रहे हैं.
फाल्गुन कोम्पल्ली ने कहा कि जो युवा हैं और सीख रहे हैं या जिन्हें बीच में पढ़ाई छोड़नी पड़ी या फिर वो भी जिन्हें कभी मौका ही नहीं मिला. यानी वो सभी जिनको नई शुरुआत की सबसे ज्यादा जरूरत है, ऐसे सभी लोगों के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने नया डिग्री प्रोग्राम लॉन्च किया है. इस कोर्स के तहत छात्रों को अंडर ग्रेजुएट (Graduation) और पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduatation) दोनों तरह की डिग्री मिल सकेगी. ऐसा इसलिए भी क्योंकि, नई मुहिम हो या अधूरी पढ़ाई पूरी करने के लिए किसी भी वक्त होने वाली शुरुआत उसे देरी नहीं कहा जा सकता.
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की नई रणनीति
बदलते वक्त के हिसाब में रोजगारपरक शिक्षा कार्यक्रमों को लोकप्रिय बनाने के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (NAAC A+ यूनिवर्सिटी) ने तेजी से आगे बढ़ रही एड-टेक कंपनी अपग्रेड (upGrad) के साथ करार किया है. इस मुहिम के तहत प्रतिभागियों को इंडस्ट्री के लीडर्स का महत्वपूर्ण व्यावसायिक इनपुट भी सीखने और समझने को मिलेगा. इसके तहत युवा भारतीयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने के साथ उन्हें अच्छी नौकरी (Job) हासिल करने में भी मदद मिलेगी.
युवा प्रोफेशनल्स को विशेष मौका
युवाओं को अक्सर करियर (Career) को चमकाने और उसे नए मुकाम तक ले जाने के लिए एडिशनल डिग्री (Additional Degree) की जरूरत पड़ती है. ऐसे में युवा वर्किंग प्रोफेशनल्स (Working Professional) अब अपनी पसंद के हिसाब से ‘चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और अपग्रेड’ के किसी भी स्नातक या परास्तानक डिग्री प्रोग्राम के तहत दाखिला ले सकते हैं.
नए मौके देने के लिए टाईअप
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और अपग्रेड के टाईअप का मुख्य उद्देश्य ये है कि देशभर में सभी को बेहतर मौके मुहैया कराए जा सकें और ऐसे शैक्षिक कार्यक्रमों के जरिए किसी भी तरह की दूरी युवा मन और उनके सपनों की राह में रोड़ा न बन सके. ‘सीयू और अपग्रेड’ ने वर्तमान जरूरतों के हिसाब से ऐसे कोर्स भी शामिल किए हैं जिसका फायदा उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की हसरत रखने वाले युवाओं को भी होगा. छात्र ऐसे बैचलर डिग्री कोर्स में भी दाखिला ले सकते हैं, जिसके तहत उन्हें इंग्लिश लैग्वेज प्रोग्राम IELTS की फ्री कोचिंग (Free Coaching) भी मिलेगी जिसका फायदा उन युवाओं को मिलेगा जो अपना भविष्य बनाने के लिए अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया का रुख करना चाहते हैं.
जॉब पोर्टल में मिलेगा एक्सेस
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और अपग्रेड के सहयोग से तैयार हुए है नए कोर्स और पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और WES से मान्यता प्राप्त हैं जो देश में सभी को सीखने के बेहतरीन अवसर मुहैया कराते हैं. इन कार्यक्रमों में आईआईटी और आईआईएम समेत इंडस्ट्री के बड़े चेहरों के लाइव लेक्चर्स की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. यूनिवर्सिटी के छात्र अपने निर्धारित विषयों से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण सर्टिफिकेट (Certificates) भी हासिल कर सकते हैं. वहीं इन पाठ्यक्रमों में शामिल होने वाले छात्रों को पर्सनलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी मुफ्त में दिलाई जाएगी. इन कार्यक्रमों के तहत छात्रों को इंटर्नशिप (Internship) और नौकरी (Job) के अवसर भी दिलाए जाएंगे. छात्रों को एक खास जॉब पोर्टल में सक्रिय भागीदारी करने का मौका भी मिलेगा, जिसमें करीब 300 से ज्यादा सेवा प्रदाता कंपनियां जुड़ी होगीं.
मान्यता प्राप्त ऑनलाइन डिग्री कोर्स
यूनिवर्सिटी के सभी ऑनलाइन डिग्री (Online Degree) कार्यक्रम यूजीसी और डीईबी से मान्यता प्राप्त हैं जिनकी शानदार रेटिंग है. ये सभी कोर्स कुछ अलग हट कर अच्छा सीखने का अवसर प्रदान करते हैं. इनके जरिए करियर को ग्रोथ मिलने में भी आसानी होगी. ऑनलाइन प्लेटफार्म (Online Platform) के जरिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने जोर दिया है. यहां एक बार जब छात्र किसी भी कार्यक्रम के साथ पंजीकृत यानी एनरोल हो जाते हैं, तो फिर उन्हें एक सख्त शैक्षणिक कार्यक्रम के शेड्यूल का पालन करना होगा.
उसके बाद, छात्रों को डिग्री हासिल करने के लिए पूरी तरह से तैयार किया जाएगा. इन शैक्षिणिक कार्यक्रमों की फीस सालाना 35 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक है. यहां से आगे बढ़ने का मौका हासिल करने के लिए छात्र ब्याज समेत फीस को 12 महीने की ईएमआई के तहत देने का विकल्प भी चुन सकते हैं.
पेशेवर शिक्षण पाठ्यक्रम और आसान भुगतान विकल्प के साथ तैयार हुए ये डिग्री कोर्स युवा छात्रों और पेशेवरों के लिए संभावनाओं के नए दरवाजे खोलते हैं . चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और अपग्रेड के बीच का गठजोड़ यह विश्वास दिलाने के लिए भी प्रतिबद्ध है कि आपकी डिग्री यानी पढ़ाई पूरी करने में कभी देर न हो क्योंकि डिग्री हासिल करने की कोई उम्र नहीं होती.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved