img-fluid

Chandigarh: पीजीआई के पांच मंजिला अस्पताल में लगी भीषण आग, क्रेन से निकाले मरीज

October 10, 2023

चंडीगढ़ (Chandigarh)। पंजाब एवं हरियाणा (Punjab and Haryana) की राजधानी (Capital) चंडीगढ़ (Chandigarh) में पीजीआई (PGI) के नेहरू अस्पताल (Nehru Hospital) में रात को भयानक आग (Chandigarh Fire) लग गई. देर रात नेहरू हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर के यूपीएस में लगी आग देखते ही देखते पांचों मंजिलों में फैल गई और धुएं का गुब्बारा बन गया. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची।

चंडीगढ़ के नागरिक सुरक्षा विभाग के संजीव कोहली के मुताबिक हमें सूचना मिली कि नेहरू अस्पताल की पहली मंजिल पर आग लग गई है. हम तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति अब नियंत्रण में है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. अस्पताल के अंदर मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। कोई भी जान की हानि नहीं हुआ है. पीजीआई ने आग के कारण की जांच शुरू कर दी है।


पीजीआई निदेशक डॉक्टर विवेक लाल ने बताया कि कंप्यूटर रूम में आग लगी थी. अस्पताल प्रबंधन ने तेजी से रिस्पांड किया और सभी मरीजों को सुरक्षित निकाला गया है. किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. चंडीगढ़ प्रशासन ने भी मुस्तैदी दिखाई और जल्दी से मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची थी. हालात नियंत्रण में हैं और रिस्टोरेशन का काम जारी है।

जानकारी के अनुसार, रात साढ़े 12 बजे के करीब फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना मिली थी. अस्पताल के सभी सिक्योरिटी गार्ड इमरजेंसी को आने वाले रास्ते को बंद कर दिया था. आग लगने के बाद इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड और गायनी वार्ड में धुंआ फैल गया था. आग को देखते हुए बी, सी ब्लॉक को जाने वाले रास्ते को बंद किए गए थे. जहां आग लगी थी, वहां तीन महीने से तीन साल के बच्चे उपचाराधीन थे. हालांकि, सभी सुरक्षित हैं।

Share:

London: प्रदर्शन के दौरान भिड़े इस्राइली और फलस्तीनी समर्थक

Tue Oct 10 , 2023
लंदन (London)। इस्राइल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच पिछले चार दिनों से युद्ध जारी है। दुनिया भर में युद्ध के बाद से लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। कोई इस्राइल का पक्ष ले रहा है तो कोई फलस्तीन के समर्थन (palestine support) में खड़ा है। इसी तरह ब्रिटेन (Britain) में भी युद्ध के बाद से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved