• img-fluid

    चंडीगढ़ कोठी ब्लास्ट मामले में खालिस्तानी आतंकी पर शक, पाकिस्तान में छिपे हरविंदर सिंह रिंदा से जुड़े तार

  • September 12, 2024

    नई दिल्‍ली । चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर 10 में बुधवार शाम एक कोठी पर ग्रेनेड से हमला (grenade attack) किया गया था, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन मकान के लॉन में फटे ग्रेनेड से खिड़कियों के शीशे टूट गए. पुलिस और खुफिया एजेंसियां (Intelligence Agencies) तुरंत मौके पर पहुंच गईं और जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने इस कोठी की दो दिन पहले रेकी की थी. चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर 10 में हुए धमाके के मामले में शामिल अन्य दो संदिग्धों की गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देने पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. मामले की आगे जांच जारी है.

    पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा पर शक
    पुलिस और खुफिया एजेंसियों को संदेह है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान में छिपे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का हाथ हो सकता है. रिंदा पहले भी कई आतंकी हमलों और साजिशों में शामिल रहा है. एजेंसियों को शक है कि इस हमले का टास्क रिंदा द्वारा दिया गया हो, लेकिन जिस परिवार को निशाना बनाया जाना था, वह पहले ही इस कोठी से निकल चुका था.

    सीसीटीवी में कैद संदिग्ध ऑटो
    इस हमले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें एक ऑटो को घटनास्थल से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखता है कि विस्फोट के बाद एक व्यक्ति कोठी से भागकर ऑटो में बैठता है, जिससे यह संकेत मिलता है कि हमलावर इसी ऑटो से आए थे. बताया जा रहा है कि ऑटो में तीन लोग सवार थे, जिन्होंने सेक्टर 10 के मकान नंबर 575 पर ग्रेनेड फेंका था.


    रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को निशाना बनाने की साजिश
    सूत्रों के अनुसार, इस कोठी में पहले पंजाब पुलिस के एक रिटायर्ड एसएसपी का परिवार रहता था, और यह हमला संभवतः उन्हीं को निशाना बनाकर किया गया था. साल 2023 में इस रिटायर्ड अधिकारी को टारगेट करने की साजिश रची गई थी, लेकिन उस समय पंजाब पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार कर हमले की योजना विफल कर दी थी. गिरफ्तार शूटर खालिस्तानी आतंकी रिंदा से जुड़े हुए थे. माना जा रहा है कि यह हमला उसी अधूरी साजिश का हिस्सा हो सकता है, जिसे अब अंजाम दिया गया.

    जांच जारी, एक आरोपी हिरासत में
    घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है. अभी तक एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है, और उससे पूछताछ की जा रही है. एजेंसियां हर पहलू से मामले की जांच कर रही हैं, और विदेशी तत्वों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है. माना जा रहा है कि देश के बाहर बैठे किसी आतंकवादी समूह ने इस हमले की योजना बनाई थी. कोठी में वर्तमान में रहने वाला परिवार पूरी तरह सुरक्षित है. हालांकि, घटना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है.

    Share:

    Cyber Crime से निपटने के लिए मिशन 'I4C'में शामिल हुए अमिताभ बच्चन, अमित शाह ने जताया आभार

    Thu Sep 12 , 2024
    नई दिल्ली। देश में बढ़ते जा रहे साइबर (Cyber Crime) अपराधों के खिलाफ भारतीय अपराध समन्वय केंद्र (‘I4C’) अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने अभिनेता अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साइबर सुरक्षा के विजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved