चंडीगढ़ । कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब यूथ कांग्रेस तथा एनएसयूआई ने बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के आवास की तरफ कूच कर रहे युवा कांग्रेसियों पर चंडीगढ़ पुलिस ने वाटर कैनन (पानी की बौछारें) तथा हल्का लाठीचार्ज करके उन्हें सीएम आवास की तरफ बढ़ने से रोका तो जमकर बवाल हो गया। इस बीच पत्थरबाजी भी हो गयी, जिसमें दो पत्रकारों समेत करीब बारह व्यक्ति चोटिल हो गए। इस दौरान पुलिस ने 24 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में भारी संख्या में युवा कांग्रेसी तथा एनएसयूआई कार्यकर्ता चंडीगढ़ के सेक्टर-15 स्थित कांग्रेस भवन से सेक्टर दो स्थित हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के आवास की तरफ कूच किया। रास्ते में चंडीगढ़ पुलिस ने बैरिकेडिंग करके उन्हें रोकने का प्रयास किया तो सीएम आवास से थोड़ी दूरी पर पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ी दी तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल करके भीड़ को तितर-बितर किया लेकिन युवा कांग्रेसी आगे बढ़ते रहे। पुलिस तथा युवा कांग्रेसियों के बीच जमकर बवाल हुआ।
प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया। इस बीच युवा कांग्रेसियों की तरफ से पुलिस पर पत्थर भी फेंके गए। इस धक्का मुक्की में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दो पत्रकारों समेत करीब बारह लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने सीएम आवास के करीब पहुंचे 24 से अधिक कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved