img-fluid

शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम, PM मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में किया ऐलान

September 25, 2022

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Bat Programme) में अहम घोषणा की है. पीएम मोदी ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) का नाम शहीद भगत सिंह के नाम (Name of Shaheed Bhagat Singh) पर करने का ऐलान किया है. उन्‍होंने कहा कि लंबे समय से इसकी प्रतीक्षा थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि 25 सितंबर को देश के प्रखर मानवतावादी, चिंतक और महान सपूत दीनदयाल उपाध्‍याय (Deen Dayal Upadhyay) का जन्‍मदिन मनाया जाता है. किसी भी देश के युववा जैसे-जैसे अपनी पहचान और गौरव पर गर्व करते हैं, उन्‍हें मौलिक विचार और दर्शन उतने ही आकर्षित करते हैं।

उन्‍होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्‍याय के विचारों की सबसे बड़ी खूबी यही रही है कि उन्‍होंने अपने जीवन में विश्‍व के बड़े उथल-पुथल को देखा था. वह विचारधाराओं के संघर्षों के साक्षी बने थे. इस मौके पर उन्‍होंने इंडियन साइन लैंग्‍वेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर का भी उल्‍लेख किया, जिसकी स्‍थापना वर्ष 2015 में की गई थी. साथ ही पीएम ने हाल में में नामीबिया से लाए गए चीतों का भी उल्‍लेख किया।


मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाए गए चीतों पर भी चर्चा की. उन्‍होंने बताया कि चीतों पर बात करने के लिए उन्‍हें ढेर सारे संदेश मिले. पीएम ने कहा कि भारत में चीतों की वापसी पर देश के कोने-कोने से लोगों ने खुशी जताई है. 130 करोड़ भारतवासी खुश हैं और गर्व से भरे हैं. यह है भारत का प्रकृति प्रेम. पीएम मोदी ने कहा, ‘लोगों का एक कॉमन सवाल यही है कि मोदी जी हमें चीतों को देखने का अवसर कब मिलेगा? मैं आप सबको कुछ काम सौंप रहा हूं… इसके लिए माईगॉव के प्‍लेटफॉर्म पर एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें लोगों से मैं कुछ चीजें साझा करने का आग्रह करता हूं. चीतों को लेकर हम जो अभियान चला रहे हैं, उस अभियान का नाम क्‍या होना चाहिए? क्‍या हम इन सभी चीतों के नामकरण के बारे में सोच सकते हैं? इनमें से हर किसी को किस नाम से बुलाया जाए? इनके नाम यदि पारंपरिक हों तो अच्‍छा रहेगा. जानवरों के साथ इंसानों को कैसा व्‍यवहार करना चाहिए.’ आखिर में उन्‍होंने कहा कि क्‍या पता प्रतियोगिता जीतने के इनाम के तौर पर चीता देखने का मौका आपको ही मिल जाए!

Share:

फिल्‍म Thank God के विरोध में उतरी कायस्थ महासभा, अजय देवगन समेत कई के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Sun Sep 25 , 2022
नई दिल्‍ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद इटावा समेत देश भर में अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ में भगवान चित्रगुप्त (Lord Chitragupta) के किरदार को मजकिया ढंग से पेश करने पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिफरी हुई है. इसे लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn) समेत फिल्म से जुड़े कई लोगों पर उत्तर प्रदेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved