img-fluid

सोने और चांदी के दामों में तेजी के आसार

April 29, 2021

 

मुंबई: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की बैठक के नतीजों को देखते हुए बुधवार विदेशी बाजार में सोने-चांदी (Precious Metals) में गिरावट दर्ज की गई. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार यानि MCX पर सोना-चांदी (MCX Gold Silver Free Tips) कमजोरी के साथ बंद हुए थे. फेड की बैठक को देखते हुए 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में बढ़ोतरी और डॉलर इंडेक्स में 7 हफ्ते के निचले स्तर से रिकवरी की वजह से बुधवार को सोना-चांदी गिरावट के साथ खुले थे. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया है और बॉन्ड खरीदारी कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा. फेडरल रिजर्व के द्वारा नरम रुख (Dovish) अपनाने के बाद डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आने की आशंका है जिससे सोने-चांदी में मजबूती आ सकती है.

सोने-चांदी पर जानकारों की राय

पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में विदेशी बाजार में सोने का भाव 1,800 डॉलर प्रति औंस के लेवल को दोबारा छू सकता है. उनका कहना है कि विदेशी बाजार में सोने में सपोर्ट लेवल 1,762-1,750 डॉलर प्रति औंस और रेसिस्टेंस लेवल 1,788-1,800 डॉलर प्रति औंस है. चांदी में सपोर्ट लेवल 25.84-25.55 डॉलर प्रति औंस और रेसिस्टेंस लेवल 26.40-26.70 डॉलर प्रति औंस है. वहीं दूसरी ओर MCX पर सपोर्ट लेवल 46,920-46,800 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 47,330-47,480 रुपये है. चांदी में 67.500-67,100 रुपये का सपोर्ट और 68,200-68,800 रुपये का रेसिस्टेंस है. मनोज का कहना है कि MCX पर सोना जून वायदा में 47,480 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,000 रुपये के आस-पास खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 46,780 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी मई वायदा में 67,500 रुपये के आस-पास खरीदारी करके 68,500 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी में 67,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना जून वायदा में 46,950 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 47,400 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने के इस सौदे के लिए 46,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी मई वायदा में 68,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 69,800 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस सौदे के लिए 68,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना जून वायदा में 47,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,000 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 46,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी मई वायदा में 67,500 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 69,000 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 67,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.


कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना जून वायदा में 47,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,000 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,850 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर चांदी मई वायदा में 68,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 67,700 के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी के इस सौदे के लिए 67,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना जून वायदा में 47,240-47,450 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,000 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. सोने के इस सौदे के लिए 46,850 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी मई वायदा में 68,500-69,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 67,800 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 67,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

Share:

देश में 32 हजार करोड़ का वैक्‍सीनेशन घोटाला, सुप्रीम कोर्ट में याचिका

Thu Apr 29 , 2021
नई दिल्ली। देश में बढ़ रही कोरोना संक्रमण(Corona virus) की रफ्तार के बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में एक और याचिका दाखिल (Petition file) हो गई है. इस याचिका में कोरोना संकट (Corona Crisis) से निपटने के लिए केंद्र सरकार(Central Government) की नीतियों पर सवाल भी उठाए गए हैं. ये याचिका वकील दीपक आनंद मसीह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved