भोपाल। बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के असर से पूर्वी मप्र में बरसात हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस सिस्टम के सोमवार को गहरे अवदाब के क्षेत्र में तब्दील होकर आगे बढऩे के आसार है। मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक छिंदवाड़ा में तीन,मंडला में दो और बैतूल में एक मिमी. बारिश हुई। चक्रवर्ती ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में मौजूद सिस्टम के असर से मंगलवार-बुधवार को राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की बरसात होने के आसार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved