• img-fluid

    Corona Vaccine लगवाने के बाद 7 करोड़ रुपये जीतने का मौका, जानें नियम और शर्तें

  • May 14, 2021

    ओहियो। कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन (Corona Vaccine) को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है और दुनियाभर की सरकारें लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने की कोशिश कर रही हैं। अमेरिका के ओहियो (Ohio) राज्य में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए गवर्नर माइक डेवाइन (Mike DeWine) ने अनूठी योजना लॉन्च की है।

    वैक्सीन लगवाने के बाद 7.35 करोड़ रुपये जीतने का मौका
    माइक डेवाइन (Mike DeWine) की योजना के अनुसार, कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने वाले वयस्कों के लिए 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 7.35 करोड़ रुपये की लॉटरी (lottery) शुरू की गई है। कोई भी वयस्क वैक्सीन लगवाकर लॉटरी जैकपॉट में भाग ले सकते हैं।


    5 विजेताओं को मिलेगा जैकपॉट का इनाम
    माइक डेवाइन (Mike DeWine) ने ट्वीट कर बताया, ’26 मई से हम उन वयक्कों के लिए लॉटरी योजना शुरू कर रहे हैं, जिन्होंने कम से कम टीके की एक डोज ली है। इस लॉटरी का ड्रॉ हर हफ्ते बुधवार को निकाला जाएगा और ये लॉटरी अगले 5 हफ्तों तक चलेगी। हर लॉटरी के विजेता को 10 लाख डॉलर (करीब 7.35 लाख रुपये) का ईनाम दिया जाएगा।

    लॉटरी में शामिल होने वालों के ये हैं शर्तें
    माइक डेवाइन (Mike DeWine) ने अपने अगले ट्वीट में बताया, ‘लॉटरी में हिस्सा लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा आपको ओहियो (Ohio) का निवासी होना चाहिए। लॉटरी के दिन से पहले आपको टीका लगावाना होगा।’

    वैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी नहीं
    अमेरिका में पूरी तक वैक्सीनेट (वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले) हो चुके लोगों के लिए अब मास्क पहनना या सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना जरूरी नहीं रहा। यह बात अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रीवेंशन (सीडीसी) ने कही है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रीवेंशन ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस यानी 6 फीट की दूरी के नियम को फॉलो किए बिना अपनी गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकते हैं।

    Share:

    कोविशील्ड, कोवैक्सीन या स्पुतनिक- कौन सी Covid Vaccine है कितनी असरदार

    Fri May 14 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच सरकार ने लोगों को वैक्सीनेट करने की प्रक्रिया भी तेज करने की कोशिश शुरू कर दी है। इन सबके बीच रूस की वैक्सीन स्पुतनिक V को भी भारत में इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है और अगले सप्ताह से यह वैक्सीन भी भारत के लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved