• img-fluid

    लैप्स पॉलिसी को दोबारा चालू कराने का मौका, यहां देखे लास्ट डेट

  • March 15, 2022

    नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पॉल‍िसी होल्‍डर्स को बड़ी राहत दी है। यह खबर उन लोगों के ल‍िए है ज‍िनकी पॉल‍िसी लैप्‍स (policy lapse) हो गई है। ऐसे लोगों को LIC पॉलिसी लैप्स होने पर बड़ी राहत देने जा रही है। आप भी लैप्‍स हुई पॉल‍िसी को लेट फीस देकर फ‍िर से चालू कर सकते हैं। लैप्‍स पॉल‍िसी को चालू करने का फायदा आपको लंबे समय में म‍िलेगा।

    एलआईसी की तरफ से 25 मार्च 2022 तक का समय लैप्‍स पॉल‍िसी का प्रीम‍ियम जमा करने के ल‍िए द‍िया गया है। इस स्‍कीम के तहत टर्म इंश्‍योरेंस, मल्टीपल रिस्क पॉलिसीज आदि हाई रिस्क बीमा प्लान्स के मामले में लेट फीस में छूट नहीं दी जाएगी। एलआईसी की तरफ से देशभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रीमियम में चूक की तारीख 5 साल से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। यानी पॉलिसी को आप पहले प्रीमियम भुगतान में चूक के 5 साल के अंदर रिवाइव करा सकते हैं।


    टर्म इंश्‍योरेंस, मल्टीपल रिस्क पॉलिसीज आदि जैसे हाई रिस्क प्लान्स (high risk plans) के मामले में लेट फीस में छूट नहीं दी जाएगी. ऐसी पॉलिसियां, जो प्रीमियम भुगतान वाले टर्म में लैप्स हो चुकी हैं और रिवाइवल डेट तक जिनका पॉलिसी टर्म पूरा नहीं हुआ है, उन्हें इस कैंपेन में रिवाइव कराया जा सकेगा। इस स्कीम के तहत 1 लाख रुपये की प्रीमियम वाली पारंपरिक और हेल्थ इंश्योरेंस की लेट फीस पर 20 फीसदी या अधिकतम 2 हजार रुपये की छूट दी जाएगी।

    साथ ही 1 लाख 1 रुपये से 3 लाख रुपये प्रीमियम तक वाली पॉलिसी की लेट फीस पर 25 प्रत‍िशत या अधिकतम 2,500 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा 3 लाख 1 रुपये से अधिक प्रीमियम वाली पॉलिसी (high premium policy) की लेट फीस पर 30 फीसदी या अधिकतम 3000 रुपये की छूट दी जाएगी।

    Share:

    पुतिन को "पागल" बताने वाली मॉडल की सूटकेस में मिली लाश

    Tue Mar 15 , 2022
    मॉस्को। यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) की बीच छिड़ी जंग के बीस एक बड़ा मामला सामने आया है। पुतिन को मनोरोगी (psychopath) बताने वाली रूसी मॉडल का शव करीब एक साल बाद सूटकेस में मिला है। इस रूसी मॉडल (Russian model) ने एक साल पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना की थी, जिसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved