टेक कंपनी Oppo ने हाल ही में अपने लेटेस्ट Oppo Reno 6 सीरीज के दो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं जिनमें Oppo Reno 6 5G और Oppo Reno 6 Pro 5G शामिल हैं। ओप्पो रेनो सीरीज की लॉन्चिंग इसी साल मई में चीन में तीन मॉडल Oppo Reno 6 5G, Oppo Reno 6 Pro 5G और Oppo Reno 6 Pro+ 5G में लॉन्च हुई थी लेकिन भारत में सिर्फ दो ही मॉडल को पेश किया गया है। इनमें से Oppo Reno 6 Pro 5G की आज यानी 20 जुलाई को भारत में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।
Oppo Reno 6 Pro 5G फोन फीचर्स
बात करें फीचर्स की तो Oppo Reno 6 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.3 है। फोन में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और सैंपलिंग रेट 180Hz है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 4500mAh की बैटरी है जो कि 65W की SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 177 ग्राम है।
Oppo Reno 6 Pro 5G की कीमत
Oppo Reno 6 Pro 5G को 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में 39,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री ऑरोरा और स्टेलर ब्लैक में होगी। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट, क्रोमा, ओप्पो स्टोर और ऑफलाइन स्टोर से होगी। HDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर 4,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।
Oppo Reno 6 Pro 5G फोन की कैमरा खूबियां
फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved