• img-fluid

    इस साल दिसंबर में रिकार्ड तोड़ ठंड की संभावना

  • December 01, 2022

    • 86 साल पहले दिसंबर में कश्मीर बन गया था इंदौर, पारा पहुंचा था 1.1 डिग्री पर

    इंदौर। साल के सबसे ज्यादा ठंड के महीनों में से एक दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है। दिसंबर और जनवरी के बीच ही तापमान अपने सर्वाधिक निचले स्तर पर पहुंचता है और ठंड का असर चरम पर होता है। इस माह में ही ठंड के कई रिकार्ड भी बने हैं। बात 86 साल पहले 1936 की करें तो इंदौर में इतिहास की सबसे ज्यादा ठंड पड़ी थी। 27 दिसंबर 1936 को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री पर पहुंच गया और इंदौर कश्मीर जैसा बन गया था। मौसम वैज्ञानिकों द्वारा इस साल भी दिसंबर में रिकार्ड तोड़ ठंड पडऩे की संभावना जताई जा रही है।

    मौसम विभाग के मुताबिक यह साल का सबसे शुष्क महीना है। इस माह में औसत अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और औसत न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री है। आसमान साफ रहने से दिन में धूप के कारण ठंड से थोड़ी राहत रहती है। दिसंबर में अक्सर बारिश भी देखने को मिलती है। इंदौर में दिसंबर माह की औसत वर्षा 4.4 मिलीमीटर है, लेकिन कई बार काफी ज्यादा बारिश भी दर्ज हुई है। दिसंबर में अक्सर कोहरा छाता है, जिससे दृश्यता भी कम हो जाती है, जिसके कारण हवाई यातायात भी प्रभावित होता है।

    55 साल पहले दिसंबर में हुई थी 4.3 इंच बारिश
    मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर माह में सबसे ज्यादा बारिश 55 साल पहले 1967 में रिकार्ड की गई थी, तब पूरे माह में कुल 4.3 इंच बारिश हुई थी, वहीं एक दिन में अधिकतम बारिश का रिकार्ड 13 साल पहले 2009 में बना था, तब 17 दिसंबर को 24 घंटे के दौरान 2.1 इंच बारिश दर्ज की गई थी। ऐसा नहीं है कि दिसंबर में बहुत ठंड ही पड़ती है। सात साल पहले वर्ष 2015 में दिसंबर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक भी पहुंचा था, जो अब तक दिसंबर का सर्वाधिक तापमान है।


    पिछले 10 सालों में 2014 रहा सबसे ठंडा
    दिसंबर माह में पिछले 10 सालों पर नजर दौड़ाएं तो सामने आता है कि इस दौरान सबसे कम तापमान 2014 में रिकार्ड किया था। तब 17 दिसंबर को तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंच गया था, वहीं पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 2016 में रहा, जो 19 और 26 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री तक पहुंचा, लेकिन इससे नीचे कभी नहीं गया।

    दिन और रात का पारा गिरा, ठंड की चुभन फिर बढ़ी
    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री रहा, जो सामान्य था, लेकिन परसो रात की अपेक्षा 0.8 डिग्री कम था। मौसम विभाग के हवाओं की दिशा उत्तर-पूर्वी होने के कारण तापमान में गिरावट आ रही है। कल 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने से ठंड का असर और बढ़ गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस साल ठंड का असर और समय ज्यादा होने के अनुमान के चलते इस साल दिसंबर में ठंड के नए रिकार्ड भी बन सकते हैं। ठंड के मामले में नवंबर भी पिछले चार सालों का रिकार्ड तोड़ चुका है।

    एक नजर पिछले 10 सालों में दिसंबर के सबसे कम तापमान पर वर्ष तापमान तारीख
    2012 8.2 25
    2013 8.8 20
    2014 5.0 17
    2015 7.0 24
    2016 9.1 19,26
    2017 8.8 27
    2018 6.6 29
    2019 6.6 28
    2020 8.0 29
    2021 6.5 20
    (जानकारी मौसम विभाग के मुताबिक)

    Share:

    इंदौर का स्टार्टअप ‘स्वाहा’ कनाडा को सिखाएगा काम

    Thu Dec 1 , 2022
      स्वच्छता… सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सात दिसंबर को कनाडा के स्टार्टअप आएंगे इंदौर, स्मार्ट सिटी में होगी बैठक भारत-कनाडा के स्टार्टअप करेंगे एक साथ काम, प्रदेश से एकमात्र स्टार्टअप ‘स्वाहा’ को चुना इंदौर, नासेरा मंसूरी। स्वच्छता में नंबर वन रहने वाला इंदौर ना केवल अब देश को सीखा रहा है, बल्कि विदेशों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved