• img-fluid

    राजधानी समेत ग्वालियर चंबल संभाग में तेज बारिश की संभावना

  • January 04, 2021

    भोपाल । मध्य प्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ शुरू हुआ बौछारों का सिलसिला अब भी जारी है। राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह भी आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और शहर के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से बादल धीरे-धीरे छंटने लगेंगे। साथ ही न्यूनतम तापमान में कुछ गिरावट होने लगेगी।

    वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि दो दिन से अरब सागर से गुजरात होकर राजस्थान तक बना ट्रफ अब पंजाब की तरफ खिसक गया है। इस वजह से सोमवार से मौसम कुछ साफ होने लगेगा। राजधानी में बादल छंटने लगेंगे। हालांकि राजस्थान पर बने ऊपरी हवा का चक्रवात और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना प्रेरित चक्रवात अभी भी कायम है। इस सिस्टम के कारण हवा का रुख दक्षिणी बना रहने से वातावरण में नमी आने का सिलसिला जारी है। इस वजह से अभी भी प्रदेश में उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में बादल बने हुए हैं। इस वजह से ग्वालियर, चंबल, भोपाल, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है। इस दौरान ओला वृष्टि की संभावना नहीं है। बादल के छंटते ही न्यूनतम तापमान में गिरावट होने लगेगी। अधिकतम तापमान अभी दो दिन तक इसी तरह बने रहने के आसार हैं।

    वहीं रविवार शाम को भानपुरा क्षेत्र के कैलाशपुर, पिपल्दा, सुजानपुरा, कंवला, काग्ल्याखेड़ी, केथुली सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में ओलावृष्टि हुई है। इसके अलावा पिपलियामंडी, बालागुड़ा में तेज बारिश हुई। इधर, लगातार दूसरे दिन नीमच, रामपुरा सहित अन्य नगरों में रविवार शाम को भी बारिश हुई।

    Share:

    आज से दर्शकों-पर्यटकों के लिये खुलेगा श्योपुर का किला

    Mon Jan 4 , 2021
    श्योपुर। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद श्योपुर के नोडल अधिकारी रुपेश उपाध्याय ने बताया कि कोरोनाकाल में करीब नौ महीने बंद रहे श्योपुर किले को पुनः पर्यटकों-दर्शकों के खोला जा रहा है। इस किले में आज (सोमवार) से दर्शकों-पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। प्रवेश के लिए 10 रुपये का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved