कई राज्यों में मानसून सक्रिय…
भोपाल। भीषण गर्मी से झुलस रहे देश के अधिकांश राज्यों को शीघ्र ही गर्मी से निजात मिलेगी। पूर्वोत्तर में जहां जोरदार बारिश हो रही है, वहीं मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। बिहार, उत्तरप्रदेश सहित उत्तर भारत के राज्यों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई। वहीं मध्यप्रदेश में भी तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह में मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इंदौर में भी मौसम बदला… शुरू हुई बारिश
इंदौर (Indore) में आज मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदल लिया। सुबह धूप से शुरुआत हुई और कुछ ही देर बाद आसमान में बादल छा गए। सुबह 9 से 10 बजे के बीच शहर के कुछ इलाकों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई। यह मानसून पूर्व की पहली बारिश है, जिसे तूफान बिपरजॉय के असर से जोडक़र देखा जा रहा है।
म.प्र. के इन जिलों में होगी भारी बारिश
आज से मध्यप्रदेश में तूफान बिपरजॉय का असर दिखना शुरू हो जाएगा। यहां के जिन 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है उनमें भोपाल, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, सीहोर, अशोक नगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, शाजापुर, देवास, (Bhopal, Ujjain, Chambal, Gwalior, Rajgarh, Raisen, Vidisha, Sehore, Ashok Nagar, Shivpuri, Datia, Guna, Morena, Gwalior, Bhind, Sheopur, Shajapur, Dewas,) शामिल हैं।
बिहार, उत्तरप्रदेश, ओडिशा में मिलेगी गर्मी से राहत
बिहार, उत्तरप्रदेश, ओडिशा में जहां भीषण गर्मी के चलते सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है, वहीं तूफान बिपरजॉय के चलते राजस्थान, असम, सिक्किम सहित कुछ राज्यों में जबरदस्त बारिश हो रही है। कुल मिलाकर देश दो भागों में बंट गया है। जहां एक हिस्से में भारी बारिश हो रही है तो दूसरे हिस्सा भीषण गर्मी से झुलस रहा है। वहीं अब गर्मी से झुलसते राज्यों में भी इससे निजात मिलती नजर आ रही है। आने वाले एक-दो दिनों में बिहार, उप्र, छग, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र में बिपरजॉय का असर शुरू होगा और कुछ राज्यों में बारिश और अतिबारिश की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल, शहडोल में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved