भोपाल। बंगाल की खाड़ी में शुक्रवार को कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है। यह कम दबाव का क्षेत्र आगे बढऩे लगा है, जिससे हवा में नमी की मात्रा में इजाफा हुआ है। इस कारण भोपाल संभाग में 12 अक्टूबर से बादल छाने के साथ-साथ हल्की बारिश के आसार बनेंगे, लेकिन 15 से 18 अक्टूबर के बीच मध्यम बारिश के आसार रहेंगे। जिससे 30 एमएम तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस महीने के अगले 15 दिन में बारिश के आसार के साथ-साथ बादल छाए रहेंगे। शहर की हवा में शुक्रवार को नमी में इजाफा हो गया। इससे दिन में हल्के बादल छाए। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जैसी ही रात में बादल छाना शुरू हुए, वैसे ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे रात की ठंडक में कमी आएगी। पहला कम दबाव का क्षेत्र आंध्र प्रदेश तट पर विकसित हो चुका है। इसने आगे बढऩा शुरू कर दिया है। इस सिस्टम की वजह से 15 से 18 अक्टूबर के बीच ग्वालियर चंबल संभाग में अच्छी बारिश के आसार बनेंगे। दूसरा कम दबाव का क्षेत्र थाइलैंड के पास विकसित हो रहा है। यह सिस्टम भारत की ओर बढ़ रहा है। जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे मजबूत होता जाएगा और अति कम दबाव के क्षेत्र में बदलकर बारिश करेगा। इसके भारत के तटों पर टकराने के बाद मौसम में बदलाव आएगा। 22 अक्टूबर के आसपास ग्वालियर-चंबल संभाग में इस सिस्टम का असर दिखेगा। बादल छाने के साथ-साथ बारिश के आसार बनेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved