• img-fluid

    दोबारा मौका मिलने को लेकर आश्वस्त नहीं था : डेविड विले

  • July 31, 2020

    हैम्पशायर। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विले को पिछले साल इंग्लैंड के मेजबानी में खेले गए एकदिनी विश्व कप से ठीक पहले इंग्लिश टीम से बाहर कर दिया था। विले ने कहा कि वह अंतिम समय पर विश्व कप टीम से बाहर जाने के बाद वह दोबारा मौका मिलने को लेकर आश्वस्त नहीं थे।

    विले को विश्व कप से ठीक पहले टीम से हटा दिया गया था और उनके स्थान पर जोफ्रा आर्चर को टीम में चुना गया था। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में उन्होंने पांच विकेट लेकर अपनी वापसी का जश्न मनाया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

    मैच के बाद विले ने कहा, “मैं चार साल से टीम का हिस्सा था, इसलिए आखिरी समय पर विश्व कप टीम से बाहर हो जाना मेरे लिए मुश्किल था। मेरे लिए यह मैदान पर जाकर हर एक पल का आनंद लेने की बात है। हर मौका आखिरी मौका हो सकता है।”

    उन्होंने कहा, “जब मैं लुत्फ उठाता हूं तो मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहता हूं। उम्मीद है कि परिणाम आते रहें।”

    उल्लेखनीय है कि डेविड विले के पांच विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने शुक्रवार को यहां पहले एकदिवसीय मैच में आयरलैंड को छह विकेट से हरा दिया।डेविड विले ने 8.4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए।

    इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने टॉस जीता और आयरलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और आयरलैंड की पूरी टीम 44.4 ओवर में 172 रन पर पवेलियन लौट गई। टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।

    जवाब में इंग्लैंड ने 27.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    एक अगस्त 2020 से ईपीएफ का योगदान पहले की तरह 24 प्रतिशत होगा

    Fri Jul 31 , 2020
    नई दिल्ली। एक अगस्त 2020 यानी शनिवार से कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) का योगदान पहले की तरह 24 प्रतिशत ह़ोगा। केंद्र सरकार के आत्म निर्भर पैकेज के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मई में कर्मचारी भविष्य निधी (एम्पलाई प्रोविडेंट फंड) का मंथली कॉन्ट्रिब्यूशन 24 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया था। सीतारमण ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved