आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) का मानना है कि धन व्यक्ति का सच्चा मित्र है। हर व्यक्ति को धन संचय पर जोर देना चाहिए। चाणक्य कहते हैं कि बुरे समय में जब अपने साथ छोड़कर चले जाते हैं, तब धन ही काम आता है। इसलिए धन का कभी अपमान नहीं करना चाहिए। नीति शास्त्र के अनुसार, घर में धन का आगमन मां लक्ष्मी की कृपा के बिना नहीं होता है। जानिए किन बातों से प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी-
1. चाणक्य कहते हैं कि मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को प्रसन्न करने के लिए घर में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए। घर में खुशहाली बनाकर रखनी चाहिए। जिन घरों में क्लेश होता है, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। जिस परिवार के सदस्यों के बीच स्नेह और पति-पत्नी के बीच प्रेम होता है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है।
2. चाणक्य कहते हैं कि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए वाणी में मधुरता होना जरूरी है। कड़वे वचन बोलने वालों पर मां लक्ष्मी कभी अपना कृपा नहीं बरसाती हैं। चाणक्य कहते हैं कि इसके अलावा कार्यक्षेत्र में सभी के साथ तालमेल मिलाकर चलने वालों को सफलता जल्दी हासिल होती है।
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved